advertisement
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने ट्विटर पर भोपाल के लोगों से वोट करने की अपील की, लेकिन ये अपील करने में उन्होंने जरा देर कर दी. भोपाल में 12 मई को ही वोटिंग हो गई थी लेकिन फरहान अख्तर ने 19 मई को अपील की, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.
फरहान अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा-
भोपाल सीट पर 12 मई को ही वोटिंग हो चुकी है. इस सीट से जहां कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा है, वहीं बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर को टिकट दिया है. प्रज्ञा ठाकुर की उम्मीदवारी को लेकर अक्सर लोग बीजेपी की आलोचना करते हैं. इसी कड़ी में फरहान अख्तर ने भी लोगों से प्रज्ञा को वोट ना करने की अपील की, लेकिन इसमें उन्होंने एक हफ्ते की देरी कर दी. फरहान अख्तर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनका मजाक उड़ाने लगे.
एक यूजर ने लिखा है कि आपको ये भी नहीं पता कि भोपाल में वोटिंग कब थी. जाहिर है आपके लिए ये मुद्दा क्या मायने रखता है.
इससे पहले फरहान अख्तर के पिता जावेद अख्तर भी प्रज्ञा ठाकुर की उम्मीदवारी पर सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार बनाकर अपनी हार मान ली है. अगर बीजेपी को अपनी जीत पर जरा भी भरोसा होता तो वो प्रज्ञा को कभी टिकट नहीं देती.
लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी और सातवें फेज की वोटिंग चल रही है. इस फेज में 8 राज्यों की 59 सीटों पर 918 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इन 59 सीटों में बिहार की 8, झारखंड की 3 और पश्चिम बंगाल की 9 सीटें भी शामिल हैं. चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे.
ये भी पढ़ें- वीडियो: कैमरामैन को पीटता दिखा बाउंसर, तेज प्रताप बता रहे बेगुनाह
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)