Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Father’s Day:'पा' से 'फैमिली मैन'...इस फादर्स डे पर देखें ये फिल्में और वेबसीरीज

Father’s Day:'पा' से 'फैमिली मैन'...इस फादर्स डे पर देखें ये फिल्में और वेबसीरीज

Father’s Day 2023: बॉलीवुड की वो फिल्में जो पिता और बच्चे के रिश्ते पर बनी है.

अस्तित्व झा
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>: पापा को दें ‘फादर्स डे’ की शुभकामनाएं</p></div>
i

: पापा को दें ‘फादर्स डे’ की शुभकामनाएं

(फोटो: istock)

advertisement

18 जून को फादर्स डे (Fathers Day) है. लोग इस खास दिन को अपने-अपने अंदाज में मनाते हैं. पिता और बच्चों के रिश्ते पर कई वेब सीरीज और फिल्में बनी हैं, जो आप इस मौके पर देख सकते हैं.आपको बताते हैं बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में जो पिता और बच्चे के रिश्ते पर बनी है.

पा

केडिट - ए.बी. कोर्प . लि

पा

2009 में आई फिल्म 'पा' का निर्देशन आर. बालाकृष्णन ने किया था. 2 घंटे की इस फिल्म में पिता और बेटे के बीच के रिश्ते को दिखाया गया है. अभिषेक बच्चन को पिता के किरदार में एक राजनेता के रुप में दर्शाया गया है, जबकि विद्या बालन डॉक्टर के किरदार में हैं. फिल्‍म में उनके बेटे औरो का किरदार अमिताभ बच्‍चन ने निभाया है. औरो की उम्र 13 साल है, लेकिन प्रोजेरिया नामक बीमारी होने की वजह से वह बूढ़ा दिखता है. अमिताभ बच्चन के पिता के किरदार में अभिषेक बच्चन को देखना अलग तरह का अनुभव था, दोनों की केमिस्ट्री बेहतरीन है.

कुछ- कुछ होता है 

केडिट -यश राज फिल्म

कुछ कुछ होता है

शाहरुख खान अपनी अदाकारी की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर है. उनकी एक एवरग्रीन फिल्म है “कुछ कुछ होता है" जिसे आप कभी भी अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते है.अगर आपने अबतक ये फिल्में नहीं देखी है तो इस फादर्स डे पर जरूर देखिए. फिल्म में अपनी पत्नी की मौत के बाद शाहरुख अपनी बेटी का अकेले परवरिश करते हैं.

कहानी बेटी और पिता के रिश्ते के इर्द गिर्द घूमती है.

मिर्जापुर

(फोटो: इंस्टाग्राम)

मिर्जापुर

बाप कभी बेटों को मारने का नही सोचते!

ये डायलॉग बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी मिर्जापुर वेबसरीज में कहते हैं तो पिता और पुत्र के रिश्ते की गहराई का संबंध पता चलता है. ये वेब सीरीज दो हिस्सों में बनी है. पूरी वेबसरीज में मुख्य किरदार मुन्ना भैया उर्फ फूलचंद्र त्रिपाठी के पिता के रूप में फिल्म पंकज त्रिपाठी को फिल्माया में गया है.

अखंडानंद त्रिपाठी कहानी का वो पात्र है, जिसे पूरा शहर कालीन भैया के नाम से जानता है पिता का रसूख होने की वजह से मुन्ना उनकी ताकतों का गलत इस्तेमाल करता है, लेकिन कालीन भैया अपने बेटे के गलतियों पर उसे समझाते है. कहानी में इमोशन है, ड्रामा है, थ्रिलर है और वो सबकुछ है, जो एक स्टोरी को मजेदार बनाती है. पिता और बेटे का रिश्ता ही सीरीज का प्लॉट है .

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

102 नॉट आउट में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने निभाया दमदार किरदार 

(फोटो: सोनी)

102 नॉट आउट

2018 में आई फिल्म 102 नॉट आउट में ऋषि कपूर और अमिताभ फिल्म के मुख्य किरदार में थे, फिल्म में अमिताभ बच्चन की उम्र 102 साल की है, जिन्होंने फिल्म में पिता की भूमिका निभाई. जबकि ऋषि कपूर बेटे के किरदार में दिखाई देते है, जिसकी उम्र 75 साल की होने के बावजूद भी पिता से उनका आत्मीय रिश्ता है.

फैमिली मैन

केडिट -अमेजन प्राईम 

फैमिली मैन

मनोज वाजपेयी की फैमिली मैन बेव सिरीज के दो पार्ट में आ चुकी है, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस सिरीज में मनोज वाजपेयी श्रीकांत सिंह के किरदार में एक जांबाज अधिकारी के किरदार में नजर आते हैं. अपने पेशे से इतर वो एक अच्छे पिता और एक बेहतर पति की भुमिका में भी दिखते हैं. बच्चों को स्कूल ले जाने लाने के साथ ही उनके प्रति उनका प्यार पूरी सीरीज में नजर आता है.कहानी के अंत में जब आतंकियों द्वारा उनकी बेटी को अगवा कर लिया जाता है तो TASK के अधिकारी श्रीकांत सिंह ( मनोज वाजपेयी) अपनी बेटी को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT