Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संसद में आज दिखाई जाएगी ‘दंगल’, लोकसभा स्पीकर ने की पहल

संसद में आज दिखाई जाएगी ‘दंगल’, लोकसभा स्पीकर ने की पहल

फिल्म ‘दंगल’ ससंद के बालयोगी ऑडी में सेशन खत्म होने के बाद शाम को दिखाई जाएगी.

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:
(फोटो: Twitter)
i
(फोटो: Twitter)
null

advertisement

ससंद सदस्यों को थोड़ा मनोरंजन का डोज देने और महिला सशक्तिकरण का एक संदेश देने के लिए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अनोखा तरीका निकाला है. उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर आधारित आमिर की फिल्म 'दंगल' आज शाम सभी सदस्यों को दिखाने को कहा है.

फिल्म 'दंगल' ससंद के बालयोगी ऑडी में सेशन खत्म होने के बाद शाम को दिखाई जाएगी.

मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि संसद परिसर में गुरुवार शाम साढ़े छह बजे हिंदी फिल्म दंगल दिखाई जाएगी. सभी से आग्रह है कि आप अपने जीवन साथी के साथ यह फिल्म देखने आएं.
अनूप मिश्रा, सेक्रेटरी जनरल, लोकसभा

आपको बता दें, आमिर की फिल्म दंगल हरियाणा की दो पहलवान गीता फोगट और बबीता फोगट की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि दोनों महिला पहलवान किस तरह समाज का विरोध झेलने के बाद भी देश के लिए गोल्ड जीतकर लाती हैं.

यह भी पढ़ें- आमिर खान की ‘दंगल’ महज 13 दिनों में 300 करोड़ क्लब में शामिल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Mar 2017,04:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT