advertisement
प्रियंका की तो जितनी तारीफ की जाए वो कम है. ऑस्कर्स में पहुंची तो सुर्खियां में आ गईं लेकिन वहां दुनिया के बेहतरीन कलाकारों के बीच उन्होंने झारखंड के एक शहर को भी जश्न मनाने का मौका दे दिया. जी हां जमशेपुर! जहां वो पैदा हुईं थीं उसका जिक्र प्रियंका ने ऑस्कर्स में किया.
दरअसल प्रियंका एशियाई मूल की होस्त जैनेट को एचबीओ एशिया के लिए एक इंटरव्यू दे रही थीं और रेड कार्पेट पर प्रियंका ने हिंदी में बात की ताकि जो उनके असली फैन्स हैं उनतक वो पहुंच सकें.
ये बातचीत और दिलचस्प तब हो गई जब जैनेट ने बातों बातों में जमशेदपुर का जिक्र किया और प्रियंका उत्साहित होकर बोलीं हां स्टील सिटी ही वो शहर है जहां वो पैदा हुईं थीं. जमशेदपुर का इतिहास खुद में गौरवमय है, लेकिन ऑस्कर्स में जमशेदपुर का जिक्र कर प्रियंका ने इस शहर को और मशहूर कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)