advertisement
शुक्रवार को अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी2’ रिलीज हुई है,कोर्ट रूम के इर्द- गिर्द घूमती हुई यह फिल्म विवादो में फंस गई थी. दरअसल किसी ने कोर्ट में याचिका दायर की थी कि फिल्म के कुछ सीन्स में वकीलों की छवि खराब करने की कोशिश की गई है.
हालांकि सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने अक्षय की फिल्म में चार कट लगाने के आदेश दिए थे.
कोर्ट रूम से बॉलीवुड का बहुत पूरा नाता है. हमारे देश में बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में हैं जो कोर्ट रूम के बैकग्राउंड में फिलमाई गई हैं. 1960 में बनी बीआर चोपड़ा की फिल्म 'कानून' से लेकर 'रुस्तम' तक की कामयाबी बताती है कि कोर्ट रूम ड्रामा में दर्शकों की बेहद दिलचस्पी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)