Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘गोलमाल अगेन’ की कमाई 300 करोड़ के पार,15वीं सबसे कामयाब फिल्म बनी

‘गोलमाल अगेन’ की कमाई 300 करोड़ के पार,15वीं सबसे कामयाब फिल्म बनी

फिल्म ने 32 दिनों में  दुनियाभर में कमाए 307 करोड़ से ज्यादा रुपये

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Published:
‘गोलमाल अगेन’ की टीम
i
‘गोलमाल अगेन’ की टीम
(फोटो: Facebook)

advertisement

रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल अगेन' इस साल की सबसे कामयाब फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने इस साल दुनियाभर में 300 करोड़ से अधिक की कमाई की है. ऐसा करने वाली ये 2017 की इकलौती बॉलीवुड फिल्म है.

बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई वाली बॉलीवुड फिल्म की बात करें तो अब 'गोलमाल अगेन' 15वें स्थान पर पहुंच चुकी है. शाहरुख की रईस, रितिक की बैंग-बैंग और क्रिश 3 को पीछे छोड़ते हुए 'गोलमाल अगेन' ने लिस्ट में जगह बनाई है. फिल्म की कुल कमाई अबतक 307 करोड़ है.

सीक्रेट सुपरस्टार, गोलमाल अगेन एक साथ रिलीज

आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार, गोलमान अगेन से सिर्फ एक दिन पहले दिवाली वाले दिन रिलीज हुई थी. लेकिन आमिर की फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई है. 32 दिनों में सीक्रेट सुपरस्टार ने दुनियाभर में कुल 121 करोड़ रुपये ही कमाए हैं.

भारत में 200 करोड़ की कमाई

गोलमाल अगेन इस साल की सबसे बड़ी ओपनर भी साबित हुई है. इस फिल्म ने पहले तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर कुल 87.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. भारत में इस फिल्म ने 204.14 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5वें पार्ट का भी ऐलान

अब फिल्म की कामयाबी को देखते हुए गोलमाल के पांचवें पार्ट का भी ऐलान कर दिया गया है. 2006 में शुरू हुई गोलमाल सीरीज के अब तक 4 पार्ट बन चुके हैं.

न्यूमरोलॉजिस्ट संजय बी जुमानी बता चुके हैं कि फिल्म का नाम अंग्रेजी के P अक्षर से शुरू होगा. अंदाजा तो ये भी लगाया जा रहा है कि फिल्म का नाम Phir Golmaal हो सकता है.

इस बार फिल्म में परिणीति चोपड़ा और तब्‍बू की एंट्री हुई थी, लेकिन खबरों की मानें तो अगले पार्ट में करीना की वापसी हो सकती है. अब तक गोलमाल के ये पार्ट आ चुके हैं.

  • गोलमाल (2006)
  • गोलमाल रिटर्न्स (2008)
  • गोलमाल-3 (2010)
  • गोलमाल अगेन (2017)

रोहित शेट्टी गोलमाल सीरीज के बारे में कह चुके हैं कि इसी से उनका करियर बना है. गोलमाल-3 के 7 साल बाद आई गोलमाल अगेन बॉलीवुड में किसी भी मूवी सीरीज की एकमात्र ऐसी फिल्म है, जिसका चौथा पार्ट बना है.

ये भी पढ़ें:

‘गोलमाल अगेन’ रिव्यू: फिल्म में न लॉजिक है, न मैजिक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT