advertisement
दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजिक ग्रैमी अवॉर्ड 26 जनवरी को लॉस एंजिलिस में शुरू हो चुका है. 62वें ग्रैमी अवॉर्ड्स को अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर अलीका किज होस्ट कर रहे हैं. इस अवॉर्ड शो में मिशेल ओबामा, लेडी गागा और टायलर, द क्रिएटर का जलवा रहा. इस अवॉर्ड शो को भारत में 27 जनवरी सुबह 7.30 बजे से इंग्लिश म्यूजिक चैनल Vh1 इंडिया पर देखा जा सकता है.
इगोर के लिए टायलर, द क्रिएटर ने ग्रैमी का बेस्ट रैप एल्बम का अवॉर्ड जीता.
'I'll Never Love Again' के लिए लेडी गागा ने अवॉर्ड जीता है. गागा को ये अवॉर्ड बेस्ट सॉन्ग फॉर विजुअल मीडिया के लिए मिला है. ये गाना A Star is Born फिल्म का है.
मिशेल ओबामा ने बीस्टी बॉयज को पीछे छोड़ते हुए साल 2020 का बेस्ट स्पोकन वर्ड' ऑडियो सीरीज के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीता है.
मिशेल को ये अवॉर्ड 2018 में लिखी किताब “Becoming'' के लिए मिला है, जिसमें उन्होंने अमेरिका में अश्वेत महिला और व्हाइट हाउस में बतौर फर्स्ट लेडी के एक्सपीरियंस को शेयर किया है.
ओल्ड टाउन रोड के लिए Lil Nas X और Billy Ray Cyrus ने दो ग्रैमी अवॉर्ड जीते हैं. ये अवॉर्ड उन्हें बेस्ट म्यूजिक वीडियो और बेस्ट पॉप डयुअल और ग्रुप परफॉमेंस के लिए दिया गया है.
भारत ने साल 2009 में ग्रैमी अवॉर्ड जीता था. एआर रहमान को 2 ग्रैमी अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. उन्हें यह अवॉर्ड्स स्लमडॉग मिलेनियर में बेस्ट कम्पाइलेशन साउंडट्रैक एलबम और स्लमडॉग मिलेनियर के जय हो गाने के लिए मिले थे. इसके अलावा पंडित रवि शंकर को 4 और जाकिर हुसैन को भी 1 ग्रैमी अवॉर्ड मिल चुका है.
यह भी पढ़ें: Grammy Awards: लेडी गागा को बेस्ट सोलो परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)