advertisement
आखिर वो दिन आ ही गया, जब आप श्रद्धा कपूर को अपना फेवरेट गाना गाते हुए सुनेंगे. जी हां, अर्जुन कपूर और श्रद्धा की अपकमिंग फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ का गाना ‘मैं फिर भी तुमको चाहूंगी’ रिलीज हो गया है, जिसे श्रद्धा ने अपनी आवाज दी है.
इस फिल्म का मेल वर्जन अरिजीत सिंह की आवाज में पहले ही बहुत पॉपुलर हो चुका है.
फिल्म में अर्जुन एक बिहारी लड़के का किरदार निभा रहे हैं और श्रद्धा कॉलेज में पढ़ने वाली अमीर लड़की का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में पूरी कंफ्यूजन हाफ गर्लफ्रेंड नाम को लेकर हैं. व्यूअर्स बेसब्री से ये जानना चाहते हैं कि आखिर हाफ गर्लफ्रेंड होता क्या है.
फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' से लेखक चेतन भगत बतौर फिल्म निर्माता अपनी पारी का आगाज कर रहे हैं. फिल्म का डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है. फिल्म 19 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)