Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019HanuMan का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, भारत में 100 करोड़ कलेक्शन के करीब पहुंची फिल्म

HanuMan का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, भारत में 100 करोड़ कलेक्शन के करीब पहुंची फिल्म

HanuMan Box Ofiice Collection: दुनियाभर में फिल्म की कमाई 150 करोड़ के पार पहुंच गई है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>HanuMan का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, भारत में 100 करोड़ कलेक्शन के करीब पहुंची फिल्म</p></div>
i

HanuMan का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, भारत में 100 करोड़ कलेक्शन के करीब पहुंची फिल्म

फोटो: Prasanth Verma/ X

advertisement

दक्षिण भारतीय अभिनेता तेजा सज्जा (Teja Sajja) की सुपरहीरो (Superhero) फिल्म 'हनुमान' (HanuMan) बॉक्स पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 100 करोड़ कलेक्शन के करीब पहुंच गई है. सैकनिल्क (Sacnilk) की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन करीब 9.00 करोड़ (शुरुआती अनुमान) का बिजनेस किया है. जिससे फिल्म की कुल कमाई 98 करोड़ से ज्यादा हो गई है. वहीं दुनियाभर में फिल्म की कमाई 150 करोड़ के पार पहुंच गई है.

8 दिन में 98 करोड़ की कमाई

डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म फैंस को खूब पसंद आ रही है. फिल्म क्रिटिक्स ने भी इसकी सराहना की है. बता दें कि 'हनुमान' 5 भाषाओ में 12 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज हुई है.

फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 8 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. इसके बाद फिल्म की कमाई में तेजी देखने को मिली.

  • पहला दिन: ₹8.05 करोड़

  • दूसरा दिन: ₹12.45 करोड़

  • तीसरा दिन: ₹16 करोड़

  • चौथा दिन: ₹15.2 करोड़

  • पांचवां दिन: ₹13.11 करोड़

  • छठा दिन: ₹11.34 करोड़

  • सातवां दिन: ₹9.5 करोड़

  • आठवां दिन: ₹9.00 करोड़ (शुरुआती अनुमान)

इस तरह से फिल्म की कमाई 8 दिनों में 98 करोड़ से ज्यादा हो गई है. फिल्म के तेलुगु वर्जन ने अब तक सबसे ज्यादा कमाई की है. इसके बाद हिंदी वर्जन है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के तेलुगु वर्जन ने 7वें दिन तक 66.08 करोड़ की कमाई की. वहीं हिंदी वर्जन ने 22.5 करोड़ का कलेक्शन किया.

'हनुमान' फिल्म ने दुनियाभर में 150 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.

बता दें कि इस फिल्म के साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की फिल्म मैरी क्रिसमस भी रिलीज हुई थी. लेकिन कमाई के मामले में हनुमान ने मैरी क्रिसमस को पीछे छोड़ दिया है. मैरी क्रिसमस ने पहले दिन मात्र 2.5 करोड़ का बिजनेस किया था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अब तक14.87 करोड़ का बिजनेस किया है. माना जा रहा है कि हनुमान फिल्म से क्लैश की वजह से मैरी क्रिसमस को नुकसान हुआ है. हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई में इजाफे की उम्मीद है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT