advertisement
पहलाज निहलानी भले ही सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद से हट गए हों, लेकिन विवादों और सुर्खियों में वो अब भी बने हुए हैं. ताजा मामला फिल्म 'जूली 2' का है. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को बिन किसी कट के पास कर दिया है और फिल्म को A सर्टिफिकेट भी दिया है.
निहलानी जब तक सेंसर बोर्ड के प्रमुख थे, तब तक तो वो संस्कारी कहे जाते थे. लेकिन जूली 2 में वो फिल्म के प्रेजेंटर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं. इसी कारण लोग उनको सोशल मीडिया पर असंस्कारी भी कहने लगे हैं.
जो निहलानी जूली 2 जैसी बोल्ड फिल्मों में तमाम कट के सुझाव देते थे, वो खुद इस बोल्ड फिल्म के पास हो जाने पर काफी खुश हैं.
फिल्म के ट्रेलर को देखकर आ रहे रिएक्शन के बारे में निहलानी ने कहा कि एक बार फिल्म रिलीज तो होने दें, सब पता चल जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)