advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार को साल 2002 के हिट एंड रन केस में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है. इस मामले में पीड़ित और गवाह नियामत शेख ने कोर्ट से सलमान खान की रिहाई वाले बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को निरस्त करने की गुहार लगाई थी.
कोर्ट ने नियामत शेख की याचिका को खारिज कर दिया है. हालांकि, शेख को चोट का हर्जाना लेने के लिए आवेदन करने की इजाजत दे दी.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस केस में सलमान खान को आरोपमुक्त करार दिया था.
साल 2002 में मुंबई में सलमान खान की कार फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति पर चढ़ गई थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में नियामत शेख घायल हो गए थे. शेख के मुताबिक हादसे के वक्त कार में सलमान खान भी थे.
पीड़ितों ने कहा था कि सलमान ही गाड़ी चला रहे थे और वो उस समय शराब के नशे में थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)