advertisement
हॉलीवुड का सबसे पॉपुलर अवॉर्ड यानी 92वां ऑस्कर अवॉर्ड का आज आयोजन हो रहा है. भारत में सेरेमनी का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू होगा. कुछ दिनों पहले ही ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन लिस्ट को जारी किया गया था. इस साल बेस्ट पिक्चर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड की रेस में 344 फिल्में शामिल हैं. आपको बता दें कि इस साल भी भारतीय सिनेमा की फिल्में अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल नहीं हो सकी हैं.
अगर आप भी 92वां ऑस्कर अवॉर्ड का लाइव टेलीकास्ट देखनाका स चाहते हैं, जानिए कब, कैसे और कहां देख सकते हैं इलाइव प्रसारण-
भारत में ऑस्कर अवॉर्ड का लाइव टेलीकास्ट डिज्नी स्टार इंडिया की ओर से स्टार मूवीज, स्टार मूवीज HD पर किया जाएगा. अवॉर्ड शो भारतीय समयानुसार सोमवार 10 फरवरी की सुबह 5 बजे से शुरू होगा, जिसमें रेड कार्पेट पर सितारों की एंट्री होगी. इसके बाद सुबह 6:30 बजे से अवॉर्ड सेरेमनी शुरू होगी.
ऑस्कर अवॉर्ड का ऑनलाइव लाइव प्रसारण Hotstar पर भी किया जाएगा. इसके अलावा सेरेमनी का लाइव प्रसारण ऑस्कर की वेबसाइट https://oscar.go.com/live पर भी देखा जा सकता है.
अगर आप से लाइव टेलीकास्ट मिस हो जाता है तो आप इसका रिपीट प्रसारण स्टार मूवीज या स्टार मूवीज HD चैनल पर रात 8:30 (भारतीय समयानुसार) बजे से देख सकते हैं.
केवल तीन बार ही भारतीय फिल्में ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए पहुंच सकी हैं. पहली बार साल 1958 में फिल्म ‘मदर इंडिया’, साल 1988 में ‘सलाम बॉम्बे’ बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुई थी. वहीं, साल 2002 में आशुतोष गोवारिकर की ‘लगान’ को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए 2002 ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)