Home Entertainment Dhoni The Untold Story: धोनी को 45 करोड़ मिले और सुशांत को 2 करोड़
Dhoni The Untold Story: धोनी को 45 करोड़ मिले और सुशांत को 2 करोड़
अपनी बायाेपिक के लिए क्रिकेटर को मिले 45 करोड़ रुपये? और कैरेक्टर प्ले करने वाले एक्टर को सिर्फ 2 करोड़
सुभाष के झा
एंटरटेनमेंट
Published:
i
एमएस धोनी और सुशांत सिंह राजपूत (फोटो: Twitter)
null
✕
advertisement
यदि पैसा बोलता है, तो ये क्रिकेटर एमएस धोनी के बारे में क्या कहता है. वह सलमान खान से भी बड़े स्टार हैं. इस बात का सबूत ये है कि धोनी की बायोपिक (MS Dhoni: the untold Story) के सैटेलाइट राइट सलमान खान की किसी भी फिल्म से ज्यादा दामों में बिके हैं.
फॉक्स स्टार स्टूडियोज से जुड़े बेहद करीबी सूत्रों ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी को इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए 45 करोड़ रुपये की रकम दी गई है.
सोर्स ने बताया कि धोनी को दिए गए 45 करोड़ रुपये की रकम के बदले उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाने के अधिकार, व्यक्तिगत जानकारियां, डॉक्यूमेंट, फोटो और फिल्म की मार्केटिंग और प्रमोशन के लिए उनका सहयोग लिया जाना है. जबकि इसके उलट फिल्म में धोनी का कैरेक्टर प्ले करने वाले सुशांत सिंह राजपूत को 2 करोड़ रुपये दिए गए हैं. यहां तक कि धोनी के बिजनेस मैनेजर अरुण पांडे, जो इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं, को भी सुशांत से ज्यादा पैसे दिए गए हैं. पांडे को इस फिल्म के बदले 5 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
सूत्रों ने बताया कि फिल्म को बनाने की लागत करीब 104 करोड़ रुपये है, जो फिल्म के रिलीज होने से पहले ही रिकवर की जा चुकी है.
सोर्सेज की मानें तो, ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ के सैटेलाइट राइट 55 करोड़ रुपये में बिके हैं, जो सलमान खान की सबसे महंगे सैटेलाइट राइट वाली फिल्म से भी 5 करोड़ रुपये ज्यादा है. इसके अलावा 20 करोड़ रुपये की कमाई उन ऑनस्क्रीन एनडोर्समेंट से पूरी हो गई है जिन्हें धोनी एनडोर्स करते हैं. फिल्म के म्यूजिक राइट 5 करोड़ रुपये में बिके हैं. साथ ही ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूशन राइट 10 करोड़ रुपये में बिके हैं.
इसके अलावा सूत्रों ने यह भी बताया कि फिल्म ने 10 करोड़ रुपये की कमाई इंटरनेशनल राइट को लेकर भी की है. ‘एक हॉलीवुड स्टूडियो ने धोनी अनटोल्ड स्टोरी के रीमेक राइट प्रोड्यूसर नीरज पांडे और फॉक्स स्टार स्टूडियोज से खरीदे हैं’ फिल्म अब अंग्रेजी में भी बनाई जाएगी. फिल्म का हिंदी वर्जन तीन लैंग्वेज में डब किया गया है, इनमें तमिल, तेलगू और मराठी शामिल हैं. यह नहीं कहा जा सकता कि आप इस पूरे मामले को किस तरह से देखते हैं, लेकिन फिल्म मेकर्स के लिए ‘वर्ल्ड कप’ जीतने से कम नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)