advertisement
ऋतिक रौशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वॉर’ रिलीज के दूसरे दिन ही लीक हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेबसाइट तमिल रॉकर्स ने फिल्म को ऑनलाइल लीक किया है. तमिल रॉकर्स वही वेबसाइट है, जो इससे पहले ‘साहो’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी कई बड़ी फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर चुकी है. कानूनी कार्रवाई के बाद भी ये वेबसाइट लगातार अपना डोमेन चेंज करती रहती है
वॉर के ऑनलााइन लीक होने से फिल्म की कमाई पर भी असर पड़ सकता है. ऋतिक रौशन ने ऑनलाइन पायरेसी रोकने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों से अपील भी की थी. ऋतिक ने कहा था कि हमने इस फिल्म को बहुत मेहनत से बनाया है, आप इसे देखने के बाद इसकी कहानी किसी से शेयर ना करें. लेकिन तमिल रॉकर्स ने तो पूरी फिल्म ही लीक कर दी.
फिल्म में टाइगर और ऋतिक पहले तो गुरु और चेले रहते हैं, लेकिन बाद में दोनों एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं. टाइगर और ऋतिक बीच एक्शन का भरपूर डोज है. वहीं टाइगर और ऋतिक का डांस का तड़का भी है.
ये भी पढ़ें- War Review | बॉडी दिखाने के लिए बनाई गई ढाई घंटे की बेमतलब फिल्म
‘वॉर’ को लेकर लोगों में काफी क्रेज था, कई क्रिटिक्स ने तो पहले ही फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने का अनुमान लगा दिया था. 2 अक्टूबर को रिलीज हुई ‘वॉर’ के लिए कमाई का पूरा हफ्ता है. वीकेंड में फिल्म की कमाई का आकड़ा और बढ़ेगा. इस हफ्ते ‘वॉर’ के लिए पूरे चार दिन है, यानी इस फिल्म के लिए 100 करोड़ का आकड़ा पार करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- क्रिटिक रिव्यू: दिमाग के तार हिला देगी ऋतिक और टाइगर की ‘वॉर’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)