Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऋतिक हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार? अमेरिकी एजेंसी ने किया साइन

ऋतिक हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार? अमेरिकी एजेंसी ने किया साइन

ऋतिक रोशन को कैलिफोर्निया और न्यू यॉर्क की टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी ‘ग्रेश’ ने साइन कर लिया है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
ग्रेश एजेंसी अब ऋतिक रोशन को  रिप्रेजेंट करेगी. 
i
ग्रेश एजेंसी अब ऋतिक रोशन को  रिप्रेजेंट करेगी. 
(फोटो: इंस्टाग्राम) 

advertisement

क्या ऋतिक रोशन हैं अपनी हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार? इस बात की पुष्टि तो अभी तक नहीं हुई है लेकिन जो बात अभी तक सामने आई है वो ये कि ऋतिक रोशन को कैलिफोर्निया और न्यू यॉर्क की टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी 'ग्रेश' ने साइन कर लिया है. जी हां, ये वही टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी है जिसने क्रिस्टन स्टीवर्ट, जे के सिमसंस और एडम ड्राइवर जैसे सेलिब्रिटीज को रिप्रेजेंट किया है. ग्रेश एजेंसी अब ऋतिक रोशन की इंडियन एजेंसी KWAN और उनकी मैनेजर अमृता सेन से कोलैबोरेट करेगी ताकि ऋतिक अब हॉलीवुड के प्रॉजेक्ट्स कर सकें.

ऋतिक रोशन की मैनेजर अमृता ने उनकी तारीफ करते हुए 'डेडलाइन' से कहा, "पिछले 20 सालों से, ऋतिक इंडियन सिनेमा को नए जॉनर, नए कॉन्सेप्ट्स और सोफेस्टिकेटेड स्टोरी-टेलिंग की तरफ बढ़ा रहे हैं." अमृता ने ये भी कहा कि ऋतिक इसे नए रोल्स और नई तरीके की कहानियों से जुड़ने के मौके की तरह देख रहे हैं. "ऋतिक इस बात को लेकर भी उत्साहित हैं कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से जो कैरक्टर्स और कहानियां ग्लोबल मार्केट में आज कल देखने को मिलती हैं, वो बहुत ही असरदार हैं," अमृता ने कहा.

“हमारा मकसद ये है कि ऋतिक के नेतृत्व में, हम इंडिया को सबसे आगे रख कर ग्लोबलाइजेशन की तरफ कदम बढ़ाएंगे ताकि सबको इस नई मार्केट में मौका मिले जो पहले उपलब्ध नहीं थी. ग्रेश एजेंसी के साथ पार्टनरशिप के जरिए, हम लोग अब ऋतिक के सपने को पूरी दुनिया तक ले जाएंगे.”
अमृता सेन, ऋतिक रोशन की मैनेजर 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2019 में ऋतिक रोशन ने दो हिट्स दीं थीं, 'सुपर 30' और 'वॉर'. फिल्म 'सुपर 30' ने बॉक्स ऑफिस में 147 करोड़ रुपये कमाए थे और वहीं 'वॉर' ने 300 करोड़ रुपये कमाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT