advertisement
स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ बनाने का अक्षय का मकसद पूरा होता नजर आ रहा है. अक्षय की इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में ये फिल्म 5 दिनों में 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है.
बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है.
अक्षय ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है. बॉक्स ऑफिस पर मिल रही इस सफलता से अक्षय अपने फैंस को शुक्रिया कहा है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में अक्षय कह रहे हैं:
अक्षय कुमार ने आगे कहा, ''मुझे आपको यह बात बताने में दिल से खुशी हो रही है कि 8-9 महीने पहले की एक रिपोर्ट के अनुसार, 54 प्रतिशत लोग हमारे देश के खुले में शौच करते हैं. लेकिन अब वो 54 प्रतिशत 34 प्रतिशत में बदल गया है आठ महीने के अंदर. फिल्म के माध्यम से ये मैंने इंटरटेनिंग तरीके से रख दी है.”
अक्षय की ये फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान पर आधारित है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच न करने और टॉयलेट बनवाने पर जोर दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)