advertisement
48वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में उन फिल्मों को जगह नहीं मिली, जो यहां दिखाने लायक थीं. बॉलीवुड के दिग्गज शाहरुख खान, श्रीदेवी, आलिया भट्ट, करण जौहर ने इस समारोह की शान में चार चांद लगाने का काम किया.
रवींद्रनाथ ठाकुर पर बनी फिल्म 'थिंकिंग ऑफ हिम' के प्रीमियर के साथ पणजी में इस समारोह का समापन हुआ. फिल्म एक्ट्रेस जायरा वसीम और करण जौहर ने शानदार तरीके से लोगों का मनोरंजन करते हुए इस समारोह का समापन किया.
बेस्ट फिल्म अवॉर्ड: रॉबिन कैम्पिलो की फिल्म '120 बीट्स पर मिनट'
बेस्ट फीमेल एक्टर अवॉर्ड: पार्वती कोट्टुवट्टा, 'टेक ऑफ'
बेस्ट एक्टर अवॉर्ड: नहुएल पेरेज विस्कयार्ट, '120 बीट्स पर मिनट'
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: ऑटम एगोयान
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर अवॉर्ड: कीरो रूसो, 'डार्क स्कल'
ICFT यूनिस्को गांधी मेडल: Kshitij A Horizon
स्पेशल जूरी अवॉर्ड: महेश नारायण, 'टेक ऑफ'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)