Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इमरान खान ने 9 साल पहले क्यों छोड़ी एक्टिंग? घर-गाड़ी बेची, बेटी के लिए बनना था अच्छा पिता

इमरान खान ने 9 साल पहले क्यों छोड़ी एक्टिंग? घर-गाड़ी बेची, बेटी के लिए बनना था अच्छा पिता

Actor Imran Khan नौ साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>एक्टर इमरान खान ने बताया क्यो छोड़ी एक्टिंग?</p></div>
i

एक्टर इमरान खान ने बताया क्यो छोड़ी एक्टिंग?

Photo-imran Insta

advertisement

एक्टिंग से 9 साल के ब्रेक के बाद एक्टर इमरान खान (Imran Khan) एक बार फिर बड़े पर्द पर वापसी की तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर इमरान ने एक्टिंग से लिए ब्रेक और अपने फैसले पर बात की.

वोग मैगजीन को दिए गए एक इंटरव्यू में, 'जाने तू जाने न' स्टार ने बताया कि वह अपनी बेटी के लिए बेहतरीन पिता बनना चाहते थे. उन्होंने अपने बुरे समय के बारे में भी बताया जब वह एक्टर नहीं बनना चाहते थे. उन्होंने बताया, "मैं 2016 में बहुत लो फेज में चला गया था, और अंदर से काफी टूट गया था. सौभाग्य से मैं एक ऐसी इंडस्ट्री में काम कर रहा था, जिसने मुझे आर्थिक तौर पर मजबूती दी. इसलिए जब मैं 30 साल का हुआ तो मुझे पैसे कमाने के बारे चिंता नहीं थी."

"उस समय यह मेरा करियर नहीं था क्योंकि मैं इससे ज्यादा उत्साहित नहीं था, और न ही इसके लिए कड़ी मेहनत करना चाहता था. मैं हाल ही में पिता बना था और मैंने सोचा, 'यह मूल्यवान है' यह कुछ ऐसा है जिसे मैं काफी गंभीरता से लेता हूं. मैं अपनी बेटी के लिए खुद का बेस्ट वर्जन बनना चाहता था. मैंने तय कर लिया कि अब एक्टर बनना मेरा काम नहीं है. अब, मुझे खुद को ठीक करना था. मेरी बेटी के लिए सबसे स्वस्थ और मजबूत बनना था.
इमरान खान, एक्टर

वोग मैगजीन ने इमरान के फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद उनके जिंदगी में आए बदलावों पर भी बात की है. इमरान ने अपने साधारण जीवन के लिए भव्य आलीशान घर को छोड़ दिया और अपनी फरारी कार भी बेच दी थी. इमरान फिलहाल बांद्रा के एक अपार्टमेंट में रहते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इमरान ने कंगना रनौत के साथ अपनी आखिरी फिल्म कट्टी बट्टी (2015) के बारे में भी बात की, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. उन्होंने वोग को बताया कि "जब कट्टी बट्टी फ्लॉप हो गई, तो मैं कुछ चीजें समझना चाहता था, इसलिए मैंने पिछले काम के बारे में सोचना शुरू किया, जैसे पिछले दो या तीन वर्षों की सबसे बड़ी हिट कौन सी थीं? वे कौन सी फिल्में थीं जिन्होंने मेरे साथ के एक्टर्स को सफलता दिलाई? क्या वे फिल्में मुझे पसंद हैं? अगर मुझे वे ऑफर होती तो मैं उन्हें हां कहता? जवाब हमेशा नहीं था. और इसने मेरे लिए कुछ क्लियर किया. मैं वास्तव में यह चाहता था कि जिन फिल्मों में काम करूं वे सफल हों.”

गौरतलब है कि इमरान को 'जाने तू... या जाने ना', 'लक', 'आई हेट लव स्टोरीज' और 'एक मैं और एक तू' जैसी कई अन्य फिल्मों में उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT