advertisement
हॉलीवुड में धूम मचाने वाले मशहूर चीनी एक्टर जैकी चैन को आखिरकार 56 साल बाद ऑस्कर अवॉर्ड मिल ही गया.
जैकी चैन को यह अवॉर्ड फिल्मों में अहम योगदान के लिए दिया गया है. जैकी चैन के साथ इस अवॉर्ड से ब्रिटिश फिल्म एडिटर ऐने वी कोट्स, कास्टिंग डाइरेक्टर लिन स्टॉलमास्टर और डॉक्यूमेंटरी फिल्म डारेक्टर फ्रेडरिक वाइजमैन को भी सम्मानित किया गया है.
जैकी चैन अपनी फिल्मों में वो कर दिखाते हैं, जिसे करने में किसी आम हीरो के पसीने छूट जाएं. जैकी अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.अवॉर्ड लेते हुए जैकी ने अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया और कहा,
एक्शन स्टार जैकी चैन को यह अवॉर्ड 12 नवंबर की रात लॉस एंजिलिस के हॉलीवुड एंड हिंगलैंड सेंटर में आठवें ऐन्यूअल गवर्नर्स अवॉर्ड्स के दौरान मिला. टॉम हैंक्स, मिशेल योह और क्रिस टकर ने चैन को यह ऑवार्ड दिया.
जैकी चैन ने कहा, ‘चीन ने मुझे बनाया है, मैं चीन देश का वासी होकर गर्व महसूस करता हूं.'' उन्होंने ट्विटर पर भी अपनी भावनाएं फैंस के साथ शेयर कीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)