Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jacqueline Fernandez को 15 नवंबर तक कोर्ट से राहत, मामले में अबतक क्या-क्या हुआ?

Jacqueline Fernandez को 15 नवंबर तक कोर्ट से राहत, मामले में अबतक क्या-क्या हुआ?

फैसले से एक दिन पहले कोर्ट ने ED को फटकार लगाते हुए पूछा कि एजेंसी 'पिक-एंड-चूज पॉलिसी' क्यों अपना रही है?

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Jacqueline Fernandez</p></div>
i

Jacqueline Fernandez

(फोटो: PTI)

advertisement

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) की जमानत याचिका पर दिल्ली की अदालत ने 11 नवंबर को फैसला सुनाया है. अदालत ने जैकलीन फर्नांडिज की अंतरिम जमानत 15 नवंबर तक बढ़ा दी है. 15 नवंबर को ही नियमित जमानत पर आदेश सुनाया जाएगा.

फैसले से एक दिन पहले कोर्ट ने ED को फटकार लगाते हुए पूछा कि एजेंसी 'पिक-एंड-चूज पॉलिसी' क्यों अपना रही है? कोर्ट ने पूछा कि एजेंसी ने पूछताछ के दौरान जैकलीन को गिरफ्तार क्यों नहीं किया? बता दें कि इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने जैकलीन को आरोपी बनाया है.

जैकलीन फर्नांडिज और सुकेश चंद्रशेखर मामले में हमें अब तक क्या-क्या पता है?

जैकलीन की जमानत पर कोर्ट में क्या हुआ? ED ने कोर्ट में जैकलीन की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि जैकलीन ने देश छोड़ने की कोशिश की, उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया, और उनपर गंभीर आरोप लगे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ED ने कोर्ट में कहा, "हमने अपनी पूरी जिंदगी में ₹50 लाख नकद नहीं देखे, लेकिन जैकलीन ने ₹7.14 करोड़ मौज-मस्ती के लिए बर्बाद कर दिए. उन्होंने भागने की कोशिश करने के लिए हर हथकंडा आजमाया है, क्योंकि उनके पास पर्याप्त पैसा है."

कैसे हुई मुलाकात? साल 2018 से जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिंसबर 2020-जनवरी 2021 के बीच पिंकी ईरानी के जरिये जैकलीन फर्नांडिज तक पहुंचने की कोशिश की थी. असफल होने के बाद उसने जैकलीन के हेयर ड्रेसर शान मुठाठिल से संपर्क किया और जैकलीन तक पहुंचने में कामयाब रहा.

इसके बाद सुकेश जैकलीन के लिए गिफ्ट भेजने लगा, जिसमें मशहूर ज्वेलरी कंपनी टिफनी की एक डायमंड रिंग भी शामिल थी, जिसपर J&S लिखा हुआ था.

रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन और सुकेश की पहली मुलाकात जून 2021 में हुई थी. इसके बाद वो जुलाई 2021 में चेन्नई में दोबारा मिले.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुकेश ने दिए महंगे गिफ्ट? सुकेश ने जैकलीन और उनके परिवार को खूब गिफ्ट दिए, जिसमें विदेश में घर तक शामिल है. ED की चार्जशीट के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिज के परिवार के लिए बहरीन में एक घर खरीदा था. वहीं, वो मुंबई के जुहू बीच इलाके में एक घर के लिए टोकन राशि भी दे चुका था. इतना ही नहीं, जैकलीन के लिए वो श्रीलंका में भी एक घर खरीदने को लेकर बात कर रहे थे.

चार्जशीट के मुताबिक, "जब जैकलीन से पिंकी ईरानी और सुकेश के बीच श्रीलंका में घर को लेकर हुई वॉट्सऐप चैट को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने स्वीकार किया कि सुकेश ने श्रीलंका के वेलिगमा में उनका लिया एक घर खरीदा था, लेकिन वो कभी उस प्रॉपर्टी पर नहीं गईं."

चार्जशीट में ये भी कहा गया है कि जैकलीन को चंद्रशेखर से फरवरी-अगस्त 2021 के बीच करीब 7 करोड़ का सामान मिला. चार्जशीट के मुताबिक, जैकलीन ने स्वीकार किया कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर से पांच घड़ियां, ज्वेलरी के 20 पीस, 65 जोड़ी जूते, 47 ड्रेस, 32 बैग्स, 4 महंगे बैग, 9 पेंटिंग और वर्साचे का एक क्रॉकरी सेट मिला था. वहीं, उन्हें और उनके परिवार को गाड़ियां भी मिलीं. वहीं, जैकलीन के कहने पर चंद्रशेखर ने एक राइटर को 15 लाख की पेमेंट भी की थी.

कौन है सुकेश चंद्रशेखर? सुकेश चंद्रशेखर को पहली बार 2007 में गिरफ्तार किया गया था, जब वो 17 साल का था. उसने कथित तौर पर एक व्यापारी से 1.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी. तीन साल बाद सुकेश की लीना पॉल से मुलाकात हुई, जो एक्टिंग करती थीं और उसके पांच साल बाद उनकी शादी हो गई.

सुकेश ने फोर्टिस के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति एस सिंह को निशाना बनाकर 200 रुपये की ठगी को अंजाम दिया था. इसी मामले की जांच के दौरान जैकलीन का नाम सामने आया और अब ईडी ने उन्हें आरोपी बनाया है. इस मामले में एक्टर नोरा फतेही से भी पूछताछ हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT