advertisement
पनामा पेपर्स से जुड़े मामले में सोमवार को अपनी बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से ईडी की पूछताछ को लेकर केंद्र सरकार पर वार करते हुए जया बच्चन ने कहा कि सरकार अपनी ताकत का दुरुपयोग कर डराने की कोशिश कर रही है. फिल्म अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी से राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहती, मगर हिंदुस्तान देख रहा है.
जया बच्चन ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा-
जया बच्चन ने आरोप लगाया कि सरकार चुनाव को लेकर घबरा गई है और अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने 'लाल टोपी सब पर भारी' की बात कहते हुए उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में सपा के जीतने की भी उम्मीद जताई.
बता दें कि सोमवार को ऐश्वर्या राय ED दफ्तर में पेश हुई थीं, उन्हें पनामा पेपर्स से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए समन दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)