Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Joker Review । ये जोकर हंसाता तो है ही डराता बहुत है...

Joker Review । ये जोकर हंसाता तो है ही डराता बहुत है...

हॉलीवुड एक्टर जॉकिन फोनिक्स की फिल्म ‘जोकर’ बैटमैन कॉमिक्स के कैरेक्टर टॉड फिलिप्स पर आधारित है.

स्तुति घोष
एंटरटेनमेंट
Updated:
‘जोकर’ एक बेहतरीन कॉमेडियन और खतरनाक खलनायक
i
‘जोकर’ एक बेहतरीन कॉमेडियन और खतरनाक खलनायक
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

हॉलीवुड एक्टर Joaquin Phoenix की फिल्म ‘जोकर’ बैटमैन कॉमिक्स के कैरेक्टर टॉड फिलिप्स पर आधारित है. ये फिल्म एक जोकर की जिंदगी की कहानी है. आर्थर फ्लेक एक ऐसा शख्स है, जो अपनी ही समस्याओं से परेशान है. वो एक जोकर के किरदार में रहकर जिंदगी जीने की कोशिश कर रहा है. एक बार एक टॉक शो के दौरान उसे शो होस्ट मूर्रे फ्रैंकलिन (रॉबर्ट डी नीरो) मिलता है, जिसे वो अपना आदर्श बना लेता है.

जोकर का पोस्टरफोटो:Instagram 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हीथ लेजर के ‘डार्क नाइट’ में अपने ऑस्कर विनर परफॉमेंस के बाद, फीनिक्स के लिए उस लेवल तक पहुंचना आसान नहीं था, लेकिन अपने किरदार वो बखूबी निभाकर उन्होंने ये साबित कर दिया कि वो भी किसी से कम नहीं हैं.

फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया है. ये भी कहा जा सकता है कि फिल्ममेकर टॉड फिलिप्स के करियर की ये बेहतरीन फिल्म है.

टॉड फिलिप्स और सिल्वर स्कॉट की लिखी ये फिल्म दिखाती है कि कैसे (कॉमेडी के बादशाह टैक्सी ड्राइवर ) जोकर जिंदगी के अंधेरों से जूझ रहा है. वो अपनी कॉमेडी से अपने आसपास की दुनिया नॉर्मल करना चाहता है. वो अपनी बीमार मां (फ्रांसेस कॉनरॉय) के पास जाता है और रोज स्टैंडअप कॉमेडियन के ख्वाब को पूरा करने की कोशिश करता है.

पर्दे पर फीनिक्स के किरदार को देखना कभी-कभी बहुत मुश्किल हो जाता है और आप उस किरदार से सहानुभूति होने लगती है कि कैसे एक शख्स को पूरी दुनिया अंधेरे में ढकेल रही है. पर जैसे ही जोकर अपने किरदार में आता है, और फिर खेल शुरू होता है मौत का. लॉरेंस शेर का कैमरा कहानी के हर किरदार को जिंदा करने में मदद करता है.

Joaquin Phoenix ने इस फिल्म के बाद एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है. एक बेहतरीन कॉमेडियन और खतरनाक खलनायक के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Oct 2019,11:27 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT