advertisement
अमेरिकी पॉप रॉक बैंड जोनस ब्रदर्स (Jonas Brothers) मुंबई पहुंच गए हैं. उन्हें शनिवार, 27 जनवरी को एयरपोर्ट पर क्लिक किया गया. मशहूर सिंगर और बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस (Nick Jonas) अपने भाइयों केविन और जो के साथ एक कॉन्सर्ट के लिए भारत आए हैं. मुंबई में लोलापालूजा फेस्टिवल (Lollapalooza) का दूसरा संस्करण होने वाला है, जिसमें जोनस ब्रदर्स पहली बार परफॉर्म करेंगे.
लोलापालूजा फेस्टिवल भारत में 27-28 जनवरी को मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में चलेगा, जिसमें दुनियाभर के सिंगर्स और कलाकार अपनी परफॉर्मेंस देंगे.
जोनस ब्रदर्स को शनिवार सुबह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्लिक किया गया. तीनों ने एयरपोर्ट के बाहर पैपराजी को पोज भी दिया.
फैंस कॉन्सर्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि इस बार फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले अन्य इंटरनेशनल कलाकारों में वनरिपब्लिक, सिंगर स्टिंग, हैल्सी, मॉडर्न डांस म्यूजिक जोड़ी जंगल, इंग्लिश रॉक बैंड रॉयल ब्लड, अमेरिकी रैपर जेपीईजीएमएएफआईए, इटालियन ईडीएम आर्टिस्ट मेडुज़ा, फ्रेंच हाउस डीजे माला और कैरिबू शामिल हैं.
दो दिवसीय फेस्टिवल में देश-विदेश के 40 से भी ज्यादा बैंड और कलाकार परफॉर्म करेंगे. जोनस ब्रदर्स फेस्टिवल के अखिरी दिन परफॉर्म करेंगे.
पिछली बार लोलापालूजा फेस्टिवल के पहले संस्करण में 60,000 से भी ज्यादा लोग शामिल हुए थे, जिसको देखते हुए इस बार फेस्टिवल को और भव्य बनाने की कोशिश की गई है. कार्यक्रम के वेन्यू में चार स्टेज, फूड स्टॉल और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध है. इसके अलावा सुरक्षा के कड़े इंतेजाम भी किए गए है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)