Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Justin Bieber का आधा चेहरा पैरालाइज, पलकें झपकाना भी मुश्किल

Justin Bieber का आधा चेहरा पैरालाइज, पलकें झपकाना भी मुश्किल

Justin Bieber इसी साल अक्टूबर में नई दिल्ली में भी कार्यक्रम करने जा रहे हैं.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Justin Bieber</p></div>
i

Justin Bieber

फोटो- आईएएनएस

advertisement

कनाडा के पॉपुलर पॉप सिंगर और दुनिया भर में मशहूर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने एक अहम खुलासा किया है जिससे उनके फैंस सहित तमाम लोग हैरान हैं. उन्होंने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बताया कि उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) का पता चला है, जिससे उनका चेहरा आंशिक रूप से पैरालाइज हो गया है.

उन्होंने हाल ही में टोरंटो में बीमारी के कारण अपने कॉन्सर्ट से कुछ घंटे पहले 'जस्टिस वर्ल्ड टूर' को रद्द कर दिया था.

एक तरफ से पूरा चेहरा पैरालाइज

बीबर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए एक वीडियो में बताया कि वे आंख भी नहीं झपका पा रहे हैं और एक तरफ से उनका पूरा चेहरा पैरालाइज हो गया है.

"जैसा कि आप देख सकते हैं, आंख नहीं झपक रही है, मैं अपने चेहरे के इस तरफ से मुस्कुरा नहीं सकता, एक तरफ से नाक भी नहीं हिल रही. मेरा चेहरा एक तरफ से पूरी तरह से पैरालाइज है. लोग मेरे अगले शो के रद्द होने से निराश हैं लेकिन मैं कुछ कर पाने की हालत में नहीं हूं. ये बहुत गंभीर है, जैसा कि आप देख सकते हैं."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या होता है Ramsay Hunt Syndrome ?

रामसे हंट सिंड्रोम दाद की एक बिमारी है कान के पास चेहरे की तंत्रिका को प्रभावित होती है. मूल रूप से ये चिकनपॉक्स वायरस के कारण होने वाली परेशानी कह सकते हैं. इसमें चेहरा पैरालाइज होने के अलावा व्यक्ति की सुनने की क्षमता भी जा सकती है. हालांकि वे कब तक ठीक हो सकते हैं इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.

बीबर ने कहा कि "मैं चेहरे की एक्सरसाइज कर रहा हूं और 100 प्रतिशत तक रिकवरी के लए आराम कर रहा हूं, ताकि मैं वो कर सकूं जो करने के लिए मैं पैदा हुआ था." गौरतलब है कि जस्टिन बीबर अक्टूबर में नई दिल्ली में भी कार्यक्रम करने जा रहे हैं, हालांकि उनके इस दौरे को लेकर अभी कोई कयास लगाना शायद जल्दबाजी होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Jun 2022,12:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT