advertisement
मलेशिया, थाइलैैंड, चेन्नई और गोआ में शूटिंग के 115 दिन बाद आखिर ‘काबाली’ के डायरेक्टर पी रंजीत ने अपनी फिल्म में रजनीकांत, राधिका आप्टे और धंसिका की भूमिका के बारे में बात की.
रंजीत की मानें, तो इस फिल्म से रजनीकांत के उन प्रशंसकों का दिल टूट सकता है, जो उनके खास अंदाज में बोले गए डायलॉग्स के दीवाने हैं, क्योंकि इस बार वे ऐसा कोई डायलॉग बोलते नजर नहीं आएंगे.
रंजीत फिल्म में रजनीकांत की पत्नी की भूमिका निभा रहीं राधिका आप्टे की तारीफ करते नहीं थकते.
निर्देशक रंजीत बताते हैं, “जब इस रोल के लिए हमने राधिका को चुना, लोगों ने हमारी पसंद को काफी बुरा-भला कहा. पर उन्होंने अपनी जबरदस्त अदाकारी से खुद को साबित किया है. उन्होंने हमारी उम्मीदों से भी बेहतर काम किया है. उन्होंने एक मालिन, कुमुधावल्ली की भूमिका को बखूबी जिया है. हमने रजनीकांत और राधिका पर गोआ में एक बेहद खूबसूरत गाना फिल्माया, जो शादी के कई सालों बाद भी एक जोड़े की अंतरंगता को दिखाता है. राधिका ने खूबसूरत हाव-भाव के साथ इसे शानदार तरीके से कर दिखाया है,”
इन अफवाहों के उलट कि धंसिका रजनीकांत की बेटी की भूमिका निभा रही हैं, रंजीत ने बताया कि उन्होंने योगी की भूमिका निभाई है, टॉमब्वॉय गैंगस्टर, जो थाइलैैंड की रहने वाली है और रजनीकांत से उलझ जाती है.
‘आदुकालम’ फेम किशोर ने मलेशियाई गैंगस्टर की भूमिका निभाई है, वहीं ताइवान के अभिनेता विंस्टन चाओ, जिन्होंने आंग ली की फिल्म ‘ईट ड्रिंक मैन वूमन’ और वैडिंग ‘बैंक्वेट’ में भी भूमिकाएं की हैं, फिल्म में रजनीकांत के सबसे बड़े दुश्मन बने हैं.
फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और रजनी जल्दी ही फिल्म की डबिंग भी शुरू करने वाले हैं. प्रोड्यूसर कलाईपुली एस थानू फिल्म को राज्य के विधानसभा चुनाव निपट जाने के बाद मई के आखिर या जून की शुरुआत में रिलीज करना चाहते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)