Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कंगन रनौत को बॉक्स ऑफिस पर Dhaakad झटका- बॉलीवुड की TOP 10 'धाकड़' फ्लॉप फिल्में

कंगन रनौत को बॉक्स ऑफिस पर Dhaakad झटका- बॉलीवुड की TOP 10 'धाकड़' फ्लॉप फिल्में

Kangana Ranaut ही नहीं,Salman Khan,Shahrukh Khan से Priyanka तक की फिल्में जो कमाई तो दूर लागत भी नहीं निकाल पाईं

मोहन सिंह
एंटरटेनमेंट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Kangana Ranauts Dhaakad fails at Box Office</p></div>
i

Kangana Ranauts Dhaakad fails at Box Office

Image -Altered by Quint

advertisement

बॉलीवुड क्वीन और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर चुकी है. ‘बॉलीवुड हंगामा’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना की फिल्म धाकड़ अपनी रिलीज के आठवें दिन केवल 4, 420 रुपये इकट्ठा कर सकी. देश भर में सिर्फ 20 टिकट बिके हैं. धाकड़ की कुल कमाई 3 करोड़ है. और फिल्म का वजट '80' करोड़ बताया जा रहा है.

गौरतलब है कि कंगना रनौत की धाकड़ को देशभर में 2200 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था, अब खबर आ रही है कि कंगना की फिल्म धाकड़ को स्क्रीन से भी हटाया जाने लगा है. रिपोर्ट्स की मानें तो धाकड़ को 250-300 स्क्रीन्स से हटा दिया गया है

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ को ओटीटी और सेटेलाइट राइट्स खरीदने के लिए कोई खरीददार नहीं मिल रहा. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म के खराब परफॉर्मेंस के कारण फिल्म को कोई खरीददार नहीं मिल रहा. चलिए जानते हैं बॉलीवुड की बड़े बजट की टॉप 'धाकड़' फ्लॉप फिल्मों के बारे में.

बॉम्बे वेल्वेट

अनुराग कश्यप की बड़े बजट की फिल्म बॉम्बे वेल्वेट का बॉक्स ऑफिस पर किया असर हुआ था, उससे तो आप सब वाकिफ हैं ही. बड़े बजट की फिल्मों में यह फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई थी. IMDB के मुताबिक, फिल्म का बजट 118 करोड़ था और फिल्म का नेट कलेक्शन 22 करोड़ था और कुल कलेक्शन 30 करोड़ था. फिल्म में अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर और करण जौहर अहम भूमिका में थे

बॉम्बे वेल्वेट

फोटो- Source

जीरो 

बॉलीवुड किंग शाहरूख की यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी. आनंद एल रॉय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थीं. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म 200 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन फिल्म का कलेक्शन केवल 115 करोड़ ही रहा. इस फिल्म के बाद शाहरूख की कोई नई फिल्म नहीं आई.

जीरो

फोटो- Source

लव स्टोरी 2050

लव स्टोरी 2050 का निर्देशन हैरी बावेजा ने किया है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और हरमन बावेजा मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म 60 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन फिल्म केवल 18 करोड़ कमा सकी. बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. यहां तक की फिल्म अपने बजट का आधा हिस्सा कमाने में असफल रही.

लव स्टोरी 2050

फोटो- Source

जग्गा जासूस 

जग्गा जासूस का निर्देशन अनुराग बासु ने किया है. फिल्म में रणबीर और कैटरीना कैफ के साथ शाश्वत चटर्जी, सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में थे. फिल्म 130 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर केवल 80 करोड़ रूपये कमा सकी. फिल्म दर्शकों को पंसद नहीं आई और बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.

जग्गा जासूस

फोटो- Source

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

युवराज 

करीब 50 करोड़ रूपए की लागत वाली इस फिल्म ने सिल्वर स्क्रीन पर मात्र 16 करोड़ रूपए की कमाई की थी. इस फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी

युवराज

फोटो- Source

काइट्स 

'काइट्स' का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है. फिल्म की कहानी राकेश रोशन ने लिखी. इसमें रितिक रोशन, बारबरा मोरी, कंगना रनौत और कबीर बेदी ने अभिनय किया है. फिल्म को 80 करोड़ रुपए से अधिक बजट में बनाया गया था, लेकिन 48 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर पाई थी.

काइट्स

फोटो- Source

रेस 3

इस फिल्म का बजट 180 करोड़ था, लेकिन यह फिल्म कुल 166 करोड़ रुपये की कमाई ही कर सकी. फिल्म में सलमान खान ,अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में थे.

रेस 3

फोटो- Source

द्रोणा

अभिषेक और प्रियंका के मुख्य किरदार वाली यह फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी. इस सुपरहीरो फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए था. जबकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 9 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.

द्रोणा

फोटो- Source

फिल्म '83'

270 करोड़ के बजट की इस फिल्म ने केवल 193 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया. और बड़े बजट की बड़ी फ्लॉफ की लिस्ट में शामिल हो गई. लीड एक्टर रणवीर सिंह को मेकर्स का घाटा कम करने के लिए अपनी फीस तक में कटौती करनी पड़ी

फिल्म '83'

फोटो- Source

ठग्स ऑफ हिंदुस्तान

ठग्स ऑफ हिंदुस्तान

फोटो- Source

यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो साल 1839 में आई Meadows Taylor के नॉवेल Confessions of a Thug पर आधारित है. फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में थे. 300 करोड़ की बजट वाली इस फिल्म ने केवल 151 करोड़ रूपये की कमाई की और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 May 2022,06:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT