Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘तेजस’ होगी कंगना रनौत की अगली फिल्म, बनेंगी एयरफोर्स पायलट

‘तेजस’ होगी कंगना रनौत की अगली फिल्म, बनेंगी एयरफोर्स पायलट

कंगना रनौत वुमन सेंट्रिक फिल्मों के लिए जानी जाती हैं.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
पायलेट प्रोजेक्ट पर काम करेंगी कंगना, बनेंगी एयर फोर्स अफसर
i
पायलेट प्रोजेक्ट पर काम करेंगी कंगना, बनेंगी एयर फोर्स अफसर
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘पंगा’ सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हो चुकी हैं. इसके साथ ही कंगना के नए प्रोजेक्ट का भी ऐलान हो गया है. अब कंगना रॉनी स्क्रूवाला की अपकमिंग फिल्म 'तेजस' में एयरफोर्स पायलट की भूमिका में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा डायरेक्ट करेंगे.

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कंगना ने कहा, “मैं हमेशा से एक सैनिक का रोल प्ले करना चाहती थी. मुझे बचपन से ही आर्म फोर्स से लगाव रहा है. मैंने कभी भी अपनी भावनाओं को जवानों के प्रति कम नहीं किया है. मैं सेना के जवानों की वीरता पर खुलकर अपना पक्ष रखती आई हूं. आज हमारे देश और देश के लोग इन्हीं जवानों की वजह से सुरक्षित रहते हैं. इसलिए, मैं इस फिल्म में शामिल होकर बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं.

फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग जुलाई में शुरू होने की संभावना है. इससे पहले अभिनेत्री को कई जरुरी तैयारी करनी होगी. उन्होंने कहा, “मुझे शूटिंग शुरू करने से पहले ट्रेनिंग लेनी होगी. मेरे फिल्म के डायरेक्टर एक प्रोफेशनल ट्रेनर हायर करेंगे. मैंने इस फिल्म को दो हफ्ते पहले साइन किया था.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कंगना रनौत वुमन सेंट्रिक फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. अब महिलाएं कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं. हर क्षेत्र में महिलाएं झंडे गाड़ रही हैं. फिल्म ‘तेजस’ के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को शुक्रिया कहते हुए कंगना ने कहा, "मैं रॉनी सर और सर्वेश सर की शुक्रगुजार हूं. उन्होंने मुझे इस वीरता की कहानी में काम करने का मौका दिया, जो सैनिकों की वीरता की मिशाल बन रही है. वर्दी में होना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि में से एक होगी.”

बता दें, आजकल कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की अपकमिंग बायोपिक ‘थलाइवी में बिजी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jan 2020,05:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT