Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM के शपथग्रहण में शामिल होने पहुंचीं कंगना, किया मोदी का गुणगान 

PM के शपथग्रहण में शामिल होने पहुंचीं कंगना, किया मोदी का गुणगान 

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 6500 लोग होंगे शामिल

क्‍व‍िंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
Kangana Ranaut to attend Modi Oath Ceremony: कंगना रनौत ने पीएम को लेकर दिया बड़ा बयान
i
Kangana Ranaut to attend Modi Oath Ceremony: कंगना रनौत ने पीएम को लेकर दिया बड़ा बयान
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं. एयरपोर्ट पर कंगना ने पत्रकारों से बात करते हुए पीएम मोदी की खूब तारीफ की. गुरुवार को शाम 7 बजे पीएम मोदी दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल होने वाले हैं.

एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कंगना ने कहा-

हमारे देश को पीएम मोदी से बहुत उम्मीदें हैं. मेरी यही शुभकामना है कि पीएम मोदी देश को बहुत आगे ले जाएंगे. वो देश के सबसे ज्यादा पसंदीदा नेता हैं, देश के चाहे और सराहे पीएम हैं, उनके अपने कर्म हैं कि उनको इतनी बड़ी जीत मिली है.  

कंगना के अलावा शाहरुख खान, अनुपम खेर और विवेक ओबेरॉय के भी इस समारोह में शामिल होने की खबरें हैं. पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह में दुनिया भर से मेहमान शामिल हो रहे हैं. राजनीति से लेकर, कला, संस्कृति और कारोबार जगत तक करीब 6500 मेहमान इस समारोह का गवाह बनेंगे. इस शाम को खास बनाने के लिए तमाम तैयारियां चल रही हैं.

ये भी पढ़ें- कंगना से शाहरुख तक.. PM मोदी के शपथग्रहण में आ सकते हैं ये सितारे

खाने का भी खास इंतजाम

जश्न बड़ा है, तो खाना भी लजीज बनाने की तैयारी है. डिनर में वेज और नॉनवेज दोनों की व्यवस्था की गई है. खाने के मेन्यू में दाल रायसीना को भी शामिल किया गया है, जिसे बनाने में 48 घंटे का वक्त लगता है.

ये भी पढ़ें- शपथ का स्वैग: जितनी विराट मोदी की जीत, उससे भी बड़ा होगा समारोह

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT