advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म मेकर करण जौहर को पद्म श्री अवॉर्ड के लिए बधाई दी है. कंगना रनौत और करण जौहर के बीच अक्सर विवाद होते रहते हैं. लेकिन कंगना ने सब कुछ अलग रखते हुए करण जौहर को बधाई दी है.
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने करण को बधाई देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि वह इस पुरस्कार के पूरी तरह से हकदार हैं. एक प्रोड्यूसर के रुप में करण जिस तरह की फिल्में करते हैं वो चाहे ‘केसरी’ हो या ‘गुड न्यूज’ वास्तव में काबिले तारिफ है. भले ही उनके पिता यश जौहर की वजह से उन्हें एक अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन उन्होंने यह मुकाम अपने प्रयासों और योग्यता के कारण हासिल किया हैं.
कंगना ने अपने जर्नी के बारे में बताते हुए कहा “मैंने अपनी जर्नी हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव से शुरू की थी, और मेरे लिए एक ही लीग में होना बड़ी बात है, क्योंकि हम इन्हें देखते हुए बड़े हुए है. चाहे वह करण की फिल्में हों या एकता कपूर के सीरियल, और अदनान सामी के गाने किसने नहीं सुने हैं? मेरे जैसी लड़की के लिए उनके साथ पद्मश्री प्राप्त करना एक गर्व की बात है.”
कंगना और करण दोनों के बीच आपसी विवाद थे. कंगना ने करण को उनके अपने शो ‘कॉफी विद करण’ पर उन्हें भाई-भतीजावाद का फैलाने का आरोप लगाया था. हालांकि कंगना ने इस अवसर पर अपनी सारी रंजिशों को अलग रखते हुए उन्हें बधाई दी.
बता दें, अभी कंगना अपनी आने वाली फिल्म ‘थलाइवी’ में बिजी हैं. जो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है, जिसमें कंगना जयललिता की भूमिका में नजर आएंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)