advertisement
हिमाचल प्रदेश के एक छोटे शहर से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा है कि शुरुआत में उन्हें बॉलीवुड में बहुत मुश्किल हुई क्योंकि लोग उन्हें कपड़े पहनने के ढंग और अंग्रेजी न बोल पाने की वजह से शर्मिन्दा करते थे.
कंगना ने कहा, ‘मेरा व्यक्तित्व हमेशा मेरे जन्मस्थान से प्रभावित रहा है. आज भी जब मैं काम करती हूं, तो सबसे पहले लोग मुझे ऐसी प्रतिक्रिया देते हैं...अच्छा ..तो यही वह नाजुक सुंदर लड़की है, लेकिन मेरे काम करने पर ये सब बातें गायब हो जाती हैं.’
कंगना के मुताबिक, हर महिला का अपने आपको पुरुषों के बराबर महसूस करना जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले महिला को अपने आप पर भरोसा रखना चाहिये और खुद को पुरुषों के बराबर समझना चाहिए, उसके बाद उनके साथ ठीक से बर्ताव किया जाएगा.”
कंगना को आज इस बात का गर्व है कि किसी भी फिल्म की शूटिंग के शुरुआती पांच दिन उनके साथ और लोगों की तरह ही व्यवहार किया गया. कंगना ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आज महिला खुले तौर पर बिना किसी डर के अपनी आवाज उठा रही है और लोग भी उसे सुनने के लिए उत्सुक हैं.
-इनपुट भाषा से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)