advertisement
लॉकडाउन में घर बैठे लोग देश- दुनिया की जानकारी के लिए हर चीज इंटरनेट पर ढूंढ़ते हैं. कोरोना वायरस के खतरे के चलते देश में लगाए गए लॉकडाउन के बीच लोग इंरटनेट पर क्या सर्च कर रहे हैं, इसे लेकर याहू ने एक सर्वे किया. इस सर्वे में क्या क्या सर्च हुआ उसके बारे में बताया गया है. इसी में ये भी जानकारी दी गई है कि कौन-कौन से सेलिब्रिटीज लॉकडाउन से पहले ज्यादा सर्च हुए थे और कौन कौन से लॉकडाउन के बाद.
सर्वे के मुताबिक सेलिब्रिटीज में सबसे ज्यादा सर्च कनिका कपूर को किया गया. लॉकडाउन से पहले मनोरंजन जगत में लोग सबसे ज्यादा प्रियंका चोपड़ा के बारे में सर्च करते थे. मार्च के अंत तक सिंगर कनिका कपूर को 'बेबी डॉल' सिंगर के रूप में जाना जाता था और वो एक बैक ग्राउंड सिंगर के तौर पर फेमस थीं. लेकिन जबसे उनका COVID-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया, उस दिन के बाद से वो विवादों में आ गईं.
लॉकडाउन से पहले फीमेल सेलेब्रिटीज में सबसे ज्यादा प्रियंका चोपड़ा को सर्च किया जाता था और उनके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर थीं कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण. कनिका पर लखनऊ पुलिस ने लापरवाही के लिए केस दर्ज कर लिया था. वहीं कनिका के कई बड़े नेताओं और सेलिब्रिटीज के साथ संपर्क में आने की खबर चारों ओर फैल गई. इसके बाद उनके बारे में जानने की उत्सुकता लोगों में बढ़ गई.
मेल सेलेब्रिटीज की बात करें, तो रजनीकांत, सलमान खान और आमिर खान, लॉकडाउन से पहले मोस्ट सर्चड मेल सेलेब्रिटीज की लिस्ट में टॉप 3 पर थे. लॉकडाउन के बाद, लोगों से आग्रह करते हुए कि सब अपने घर पर रहें, अमिताभ बच्चन और रजनीकांत पहले और दूसरे नंबर पर आ गए. वहीं, सलमान खान नंबर 3 पर खिसक गए. सलमान खान ने लॉकडाउन के समय, लोगों से घर पर ही रहने का आग्रह करते हुए, फिल्म 'शोले' के डायलॉग को थोड़ा सा बदल कर एक वीडियो बनाया जिसमें वो 'जो डर गया, समझो वो बच गया' कहते नजर आए.
सामाजिक सेवा की घोषणाओं से लेकर डोनेशंस तक और लॉकडाउन में किस तरह से अपना दिन बिता रहे हैं- ये सब सोशल मीडिया पर बताते हुए, सेलेब्रिटीज लोगों की नजरों में बने रहे. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने लॉकडाउन के दौरान टॉप 5 सर्च किए गए मेल सेलेब्रिटीज की लिस्ट को पूरा कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)