advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kappor) फिल्म 'जाने जान' (Jaane Jaan) से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है. एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने कपूर फैमिली की महिलाओं के फिल्मों में काम न करने पर अपनी राय साझा की है. एक्ट्रेस ने बताया कि पहले के समय में कपूर फैमिली की बहू-बेटियां फिल्मों में काम क्यों नहीं करती थीं.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में करीना कपूर ने बताया कि, "करिश्मा, कपूर खानदान की पहली ऐसी महिला हैं, जिन्होंने फिल्मों में काम करने का फैसला किया. इसलिए यह काम उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा." उन्होंने कहा कि इसका क्रेडिट उनके पापा (रणधीर कपूर) को जाता है, जो वक्त के साथ बदल गए और दोनों बेटियों को फिल्मों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. करीना ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि मेरे पापा अब तक के सबसे अच्छे पिताओं में से एक रहे हैं.
करीना कपूर ने 70 के दशक की बात करते हुए कहा कि 1970 के दशक में चीजें अलग थीं. वो समय बेहद अलग था. उस वक्त जब उनके माता-पिता का विवाह हुआ था, तब उन्होंने न के बराबर फिल्में की थी.
करीना ने आगे कहा, "लेकिन मुझे खुशी है कि मेरे पिता समय के साथ चले और उनका ऐसा करना ही सही है. क्योंकि आपको अपने बच्चों के लिए खुद को बदलना पड़ता है. समय के साथ चलना पड़ता है. हम पिछले दौर में नहीं जी सकते."
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, पृथ्वीराज कपूर की परपोती हैं, जिन्हें भारतीय सिनेमा के अग्रदूतों में से एक माना जाता है. करीना ने साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से डेब्यू किया था. अब वो फिल्म 'जाने जान' से नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में करीना कपूर के अलावा एक्टर जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी सहायक भूमिकाओं में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)