advertisement
Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के सीजन 14 में महाराष्ट्र की कविता चावला ने शानदार गेम खेलकर 1 करोड़ की धनराशि जीत ली है. हालांकि कविता चावला ने 7.5 करोड़ के लिए भी खेला लेकिन वो उस सवाल का जवाब नहीं दे पाई और उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला किया. कविता चावला ने बताया कि साल 2000 में जब से कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत हुई थी, तभी से उनका इस शो में भाग लेने का सपना था और 21 साल, 10 महीने के बाद उन्हें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला.
अंतरिक्ष यान में चंद्रमा तक जाने और पृथ्वी पर लौटने वाला पहला जानवर इनमें से कौन था?
A- चूहा
B- खरगोश
C- कछुआ
D- चिंपांजी
सही जवाब कछुआ था. इस सवाल के जवाब पर कविता थोड़ी अटक गई. तो कविता ने अपनी बची हुई लाइफलाइन इस्तेमाल करने का फैसला लिया. कविता ने पहले ऑडियन्स पोल का इस्तेमाल किया. इसके बाद कविता ने वीडियो कॉल अ फ्रेंड का इस्तेमाल कर जवाब जानने की कोशिश की. उसके बाद कविता ने कहा- 'स्लो एंड स्टेडी विन्स द रेस' कछुआ. जो कि सही जवाब था. अमिताभ भी उनकी चतुराई को देख हैरान रह गए थे. इसके बाद उनसे 7.5 करोड़ के लिए सवाल पूछा गया.
प्रथम श्रेणी पदार्पण पर दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय, गुंडप्पा विश्वनाथ ने किस टीम के विरुद्ध यह उपलब्धि प्राप्त की थी?
A- सर्विसेस
B- आंध्र
C- महाराष्ट्र
D- सौराष्ट्र
सही जवाब था आंध्र था. इस सवाल पर कविता ने खेल को क्विट करने का फैसला लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)