Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KBC 13 Question No 4: जानें केबीसी का चौथा सवाल, ऐसे दें जवाब 

KBC 13 Question No 4: जानें केबीसी का चौथा सवाल, ऐसे दें जवाब 

Kaun Banega Crorepati 13: अमिताभ बच्चन रजिस्ट्रेशन के लिए लिए सवाल भी पूछते नजर आ रहे हैं.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
KBC 13 Question No 4: जानें केबीसी का चौथा सवाल, ऐसे दें जवाब
i
KBC 13 Question No 4: जानें केबीसी का चौथा सवाल, ऐसे दें जवाब
(फोटो: The Quint) 

advertisement

Kaun Banega Crorepati: अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) नए सीजने के साथ टेलीविजन पर आने को तैयार है. शो के लिए रजिस्ट्रेशन (KBC 13 Registration) प्रॉसेस 10 मई से शुरू हो चुके है.

अमिताभ बच्चन रजिस्ट्रेशन के लिए लिए सवाल भी पूछते नजर आ रहे हैं. इस पड़ाव को पार करने वाले ही हॉटसीट के और करीब पहुंच सकेंगे. इसी के साथ अमिताभ बच्चन ने चौथा सवाल पूछा है.

KBC 13 Registration first question: केबीसी के लिए चौथा सवाल

कौन से दो सागर स्वेज नहर से जुड़े हैं?

A. कैस्पियन सागर और काला सागर

B. लाल सागर और भूमध्य सागर

C. एंड्रियाटिक सागर और लाल सागर

D. उत्तरी सागर और टायरीनियन सागर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Kaun Banega Crorepati ragistration: ऐसे करें रजिस्टर

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले Sonyliv ऐप डाउनलोड करें.
  • इसके बाद ऐप को ओपन करें और केबीसी वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन वाला वह सवाल आएगा, जो अमिताभ बच्चन ने पूछा है. इसका जवाब देना है. इसमें एक फॉर्म भी आएगा, जिसमें कुछ पर्सनल डीटेल मांगी जाएंगी. उस फॉर्म को भरके सब्मिट कर दीजिए.
  • सब्मिट के बाद एक मेसेज लिखा आएगा- Thank you for completing your KBC registration.

SMS के जरिए ऐसे दें जवाब

  • Sonyliv ऐप के अलावा 'केबीसी 13' के रजिस्ट्रेशन वाले सवाल का जवाब SMS के जरिए भी दिया जा सकता है.
  • इसके लिए सवाल का जवाब इस फॉर्मेट- KBC, Option A, B, C या D, Age, Gender.
  • BSNL, Airtel, Jio, IDEA and Vodafone के सब्सक्राइबर्स अपने रजिस्ट्रेशन वाले सवाल का जवाब SMS के जरिए 509093 पर भेज सकते हैं. जियो सब्सक्राइबर्स के लिए यह सर्विस फ्री है.
  • जो भी लोग इस रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस में चुने जाएंगे उन्हें स्क्रीनिंग राउंड के लिए बुलाया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT