Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KBC-12 का आज से आगाज, इस बार क्या होगा नया? सीजन-1 से अब तक की बात

KBC-12 का आज से आगाज, इस बार क्या होगा नया? सीजन-1 से अब तक की बात

पहले के सभी सीजन के विजेताओं को जानिए

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
(फोटो: Harsh Sahani/The Quint) 
i
null
(फोटो: Harsh Sahani/The Quint) 

advertisement

भारतीय परिवारों में काफी पॉपुलर रियलिटी शो Kaun Banega Crorepati 2020 का आगाज 28 सितंबर से होने वाला है. KBC Season 12 का प्रीमियर कल रात 9 बजे सोनी टीवी पर होगा. जिसकी मेजबानी इस बार भी महानायक अमिताभ बच्चन करेंगे. शो को लेकर फैंस में काफी उत्साह है. दूसरी ओर मेकर्स पर दोगुनी जिम्मेदारी भी. COVID-19 के मद्देनजर इस बार कई जरूरी बदलाव किए गए हैं. इस बार प्रतिभागियों के ऑडिशन से लेकर रजिस्ट्रेशन सब कुछ ऑनलाइन से हो रहा है.

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में चुने गए प्रतिभागियों को सेट पर लाने से पहले होटल में आइसोलेशन में रखा जाएगा. इसके अलावा सेट पर इस बार लाइव ऑडियंस भी मौजूद नहीं होगी.

अमिताभ बच्चन अपनी सुरक्षा के प्रति अब कोई खतरा नहीं उठाना चाहते हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने फेस शील्ड पहना हुआ है. तस्वीर को उन्होंने कैप्शन दिया, "Be safe……... and be in protection."

KBC अबतक 11 सीजन पूरे कर चुका है. हर साल यहां कई लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं. उनमें से कई ऐसे हैं जिन्होंने काबिलियत और ज्ञान के बल पर अपना लोहा मनवाया है. इस सीजन की शुरुआत से पहले आइए जानते हैं सीजन 1 से 11 तक के उन सभी महारथियों के बारे में, जो इस शो के जरिए “करोड़पति” बने.  

सीजन 1

KBC की शुरुआत जुलाई 2000 से हुई थी. पहले सीजन में हर्षवर्धन नवाथे 1 करोड़ जीतकर सीजन ही नहीं बल्कि शो के पहले करोड़पति बने थे. वो उस समय सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे थे.

सीजन 2

इसके बाद चार साल तक KBC ऑन एयर नहीं हुआ. 2005 में शो ने दोबारा वापसी की और सीजन 2 में बृजेश द्विवेदी करोड़पति बने. सीजन 2 में काजोल और अजय देवगन का भी स्पेशल एपिसोड था. इस स्टार कपल ने भी विनर जितनी ही राशि जीती थी.

सीजन 3

साल 2007 में शो का तीसरा सीजन आया. उस साल अमिताभ की तबीयत खराब होने के कारण शाहरुख खान ने शो को होस्ट किया था. लेकिन इस सीजन में न तो अमिताभ दिखे न ही करोड़पति. यानी इस सीजन में कोई भी करोड़पति नहीं बना पाया था.

सीजन 4

सीजन 4 में अमिताभ ने दोबारा शो में वापसी की थी. उस समय मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहीं राहत तस्लीम1 करोड़ रुपये की राशि जीतकर करोड़पति बनी थीं.

सीजन 5

इस सीजन को दो करोड़पति मिलें थे. पहले तो कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करने वाले सुशील कुमार जो 5 करोड़ की राशि जीतकर सीजन के पहले करोड़पति बने. उनसे खुद अमिताभ भी काफी प्रभावित हुए थे. दूसरे अनिल कुमार सिन्हा, जिन्होंने 1 करोड़ जीते थे.

सीजन 6

पिछले सीजन की तरह इस सीजन को भी दो विनर मिले. जिनके नाम सुनमीत कौर और मनोज कुमार रैना हैं. ससुराल से समर्थन न मिलने के अभाव में भी जिस आत्मविश्वास के साथ कौर ने जीत हासिल की थी, वो काबिलेतारिफ थी. वो सभी के लिए एक प्रेरणा से कम नहीं थीं. सुनमीत की कहानी ने अमिताभ को काफी प्रभावित किया था.

सीजन 7

इस बार धनराशि को बढ़ाकर 5 करोड़ से 7 करोड़ कर दिया गया था. इस सीजन को भी ताज मोहम्मद रंगरेज और फिरोज फातिमा के रूप में दो करोड़पति मिले. इन दोनों ने 1-1 करोड़ रुपये की राशि जीती थी.

सीजन 8

इस सीजन में किस्मत आजमाने आए दो भाईयों को करोड़पति बना दिया. अनिल नरुला और सार्थक नरुला का किस्मत ने पूरा साथ दिया और दोनों ने शो से 7 करोड़ की राशि जीती. वहीं, मेघा पाटिल 1 करोड़ रुपये जीतकर सीजन की दूसरी करोड़पति बनी थीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीजन 9

केबीसी सीजन 9 में महिला शक्ति का दबदबा रहा. हाउसवाइफ और एनजीओ के साथ जुड़ीं अनामिका मजूमदार करोड़पति बनीं. इस एपिसोड को काफी अच्छी टीआरपी मिली थी.

सीजन 10

बिनीता जैन केबीसी सीजन 10 की विजेता रहीं. उन्होंने न सिर्फ एक करोड़ की राशि जीती, बल्कि उन्हें महिंद्रा की एक कार भी गिफ्ट की गई थी.

सीजन 11

KBC सीजन 11 आते-आते करोड़पतियों की संख्या में इजाफा देखने को मिला. साथ ही बिहारियों का दबदबा भी. इस सीजन को चार करोड़पति मिले.

  • बिहार के अजीत कुमार करोड़पति तो बने, लेकिन वो 7 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब नहीं जानते थे, इसलिए उन्होंने गेम छोड़ दिया था.
  • बिहार के रहने वाले सनोज राज ने 1 करोड़ अपने नाम किए थे.
  • मिड-डे मील बनाकर अपना घर चलाने वाली बबिता 14 सवालों के सही जवाब देकर करोड़पति बनी थीं
  • बिहार के गौतम कुमार झा ने केबीसी 11 से 1 करोड़ रुपए की धनराशि जीती. गौतम भारतीय रेलवे में बतौर सीनियर सेक्शन इंजीनियर काम करते हैं.

अब, दर्शकों के अनुभव को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए, SonyLIV ने KBC Play Along सेगमेंट के तहत हर दिन 10 लोगों को लखपति बनने का मौका दिया है.

इस बार क्या है नया ?

इस बार KBC ने Play Along के तहत 10 विजेताओं को पूरे सीजन हर दिन 1 लाख रुपये जीतने का मौका दिया है. दर्शक अपने दोस्तों और परिवार को आमंत्रित कर टीम बना सकते हैं. टीम स्कोर व्यक्तिगत खिलाड़ियों के स्कोर का एवरेज होगा और सर्वाधिक स्कोर वाली टीम हर दिन 1 लाख पुरस्कार राशि जीतेगी.

रेफरल के लिए भी मौका है. एक यूजर रेफरल पॉइंट्स को जीतने के लिए दोस्तों और परिवार को आमंत्रित कर सकता है. आमंत्रित प्लयेर को SonyLIV की मुफ्त सदस्यता मिल सकती है.

इसमें विजेताओं को कार, टेलीविजन सेट, मोबाइल फोन और ब्लूटूथ स्पीकर जीतने का मौका मिलेगा. KBC play Along के लिए दर्शक 28 सितंबर को रात 9 बजे से SonyLIV में लॉग इन करके हिस्सा ले सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Sep 2020,08:28 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT