Home Entertainment Kusha Kapila शादी के 6 साल बाद Zorawar Ahluwalia से हुईं अलग,लिखा दर्द भरा नोट
Kusha Kapila शादी के 6 साल बाद Zorawar Ahluwalia से हुईं अलग,लिखा दर्द भरा नोट
कुशा कपिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति जोरावर से तलाक की घोषणा की.
क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
i
कुशा कपिला ने इंस्टाग्राम पर पति जोरावर सिंह अहलूवालिया से तलाक की घोषणा की.
(फोटो-इंस्टाग्राम)
✕
advertisement
यूट्यूबर कुशा कपिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर पति जोरावर सिंह अहलूवालिया से तलाक की घोषणा की है. दोनों की शादी 6 साल पहले साल 2017 में हुई थी और अब उन्होंने अलग होने का फैसला किया है.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,
"जोरावर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. यह किसी भी तरह से आसान फैसला नहीं था, लेकिन हम जानते हैं कि हमारे जीवन के इस मोड़ पर यह सही फैसला है. प्यार और जिंदगी जो हमने साथ मिलकर साझा की हमारे लिए वो हमेशा बनी रहेगी, लेकिन दुख की बात है कि वर्तमान में हम अपने लिए जो चाहते हैं वह कभी-कभी नहीं होता है. हमने आखरी तक रिश्ता बचाने के लिए सबकुछ किया पर अब और नहीं कर सकते."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कुशा ने आगे लिखा, "किसी रिश्ते का खत्म होना बहुत बुरा होता है और यह हमारे और हमारे परिवारों के लिए एक मुश्किल समय है. शुक्र है, हमारे पास इससे निकलने के लिए कुछ वक्त था, लेकिन हमने जो जिंदगी साथ शेयर की है और जो भी एक साथ बनाया वह एक दशक से भी ज्यादा तक हमारे बीच रहा. अभी भी इससे बाहर आने के लिए हमें बहुत वक्त की जरूरत है. अभी हमारा फोकस प्यार और सम्मान के साथ इससे बाहर आना है."
कुशा ने आगे बेटी का जिक्र करते हुए कहा,
"अपनी लाइफ के अगले पड़ाव पर पहुंचे ने के लिए अभी बहुत वक्त चाहिए होगा. इस घाव को भरने में अभी काफी समय लगेगा. हमारा अभी सारा फोकस फिलहाल एक-दूसरे के प्रति प्यार, सम्मान और सपोर्ट के साथ गुजारने पर है. हम अपनी बेटी माया के लिए एक को-पेरेंट बनकर उसे प्यार देंगे. और कोशिश करेंगे कि हम एक-दूसरे के चीयरलीडर्स और सपोर्ट सिस्टम बने रहें."
कुशा कपिला एक जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो अपनी कॉमेडी विडियोज के लिए फेमस हैं. साथ ही कुशा कई वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)