Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मैं चाहूं तो साल में 8 सुपरहिट फिल्में दे सकता हूं: दीपक डोबरियाल 

मैं चाहूं तो साल में 8 सुपरहिट फिल्में दे सकता हूं: दीपक डोबरियाल 

‘मुक्काबाज’ की ज़ोया हुसैन ने ‘लाल कप्तान’ के लिए दिए थे कई ऑडिशन

दीपशिखा
एंटरटेनमेंट
Published:
‘लाल कप्तान’ की स्टार कास्ट से खास बातचीत 
i
‘लाल कप्तान’ की स्टार कास्ट से खास बातचीत 
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

प्रोड्यूसर: दीपशिखा यादव

वीडियो एडिटर: वीरू कृष्ण मोहन

सैफ अली खान की फिल्म 'लाल कप्तान', जिसका सबको बेसब्री से इंतजार है, 18 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म के तीन ट्रेलर आ चुके हैं और लोग उनको देख कर उतावले हो रहे हैं. फिल्म में सैफ नागा साधू से मिलते-जुलते किरदार में नजर आ रहे हैं. ये पहली बार है जब सैफ ने इस तरह का रोल प्ले किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिल्म में सैफ के अलावा, दीपक डोबरियाल, ज़ोया हुसैन और मानव विज भी हैं. हमें इस फिल्म की स्टार कास्ट-दीपक, ज़ोया और मानव से बातचीत करने का मौका मिला. जब हमने दीपक से पूछा कि अपने करियर के इस पड़ाव पर उन्हें इस फिल्म को साइन करते वक्त रिस्क नहीं लगा, तो उन्होंने जवाब में लिखा,

“मैंने अभी तक कोई भी ऐसी फिल्म नहीं की है जोसेफ हो. सारी अनसेफ फिल्में हैं अगर आप देखें तो. सेफ वाली जो बात है… इतनी स्क्रिप्ट्स पढ़ चुका हूं कि एनालिसिस करने का बहुत अच्छा एक हुनर आ चुका है. मैं चाहूं तो साल में 8 की 8 फिल्में वो करूं जो सुपर हिट होने वाली हों. मुझे आइडिया लग गया है. तो वो नहीं करना है, उसमें आपको पता है कि आप सिर्फ क्या करते रहोगे. इन फिल्मों में आप क्या नहीं कर सकते हो वो भी कर सकते हो, ढूंढ सकते हो, एक रिस्क ले सकते हो. एक एक्टर होने के नाते आप अपने आप को और निखार सकते हो क्यूंकि आपको यहां पर कौन जिंदा रखेगा? आपका एक्टर वो जो ग्रो कर रहा है. अगर वो ही ग्रो करना बंदकर देगा तो ये इंडस्ट्री आपको 4-5 साल इस्तेमाल करके साइड में फेक देगी, आपको पता भी नहीं चलेगा. तो इसलिए आपका एकअलग स्टैंड भी होना चाहिए कि इंडस्ट्री और दुनिया ये सोचती है, लेकिन मेरा भी एक स्टांस है, मैं ये सोचता हूं.”

फिल्म को नवदीप सिंह ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले NH10 और 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर' जैसी फिल्में बना चुके हैं. देखिए पूरा इंटरव्यू वीडियो में देखिये.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT