Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'लता मंगेशकर को कोविड निमोनिया, ICU में भर्ती' - डॉक्टर

'लता मंगेशकर को कोविड निमोनिया, ICU में भर्ती' - डॉक्टर

लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
लता मंगेशकर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं
i
लता मंगेशकर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं
(फोटो: पीटाआई)

advertisement

मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Maneshkar) कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं, फिलहाल उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनको कोरोना के हल्के लक्षण हैं, लेकिन उनकी उम्र 90 साल के ऊपर है, इसलिए एहतियात के तौर पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लता मंगेश्कर का इलाज कर रहे, डॉ प्रतीत सामदनी ने क्विंट को बताया, "लता मंगेश्कर को रविवार (9 जनवरी) की सुबह भर्ती किया गया था. उन्हें कोविड निमोनिया हुआ है और वो आईसीयू में भर्ती हैं. वो रिस्पॉन्ड कर रही हैं, लेकिन हमें उन्हें 7 से 10 दिनों के लिए ऑब्जर्वेशन में रखना होगा."

साल 2019 में भी, लता मंगेश्कर को निमोनिया के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें 28 दिनों बाद डिस्चार्ज किया गया था.

बता दें कि महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है. वहां लगातार कोविड के केस बढ़ रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,68,063 नए मामले आए हैं और 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीें कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन (Omicron) के केस 4400 के पार हो गए हैं. देश में ओमिक्रॉन के 4,461 केस हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Jan 2022,12:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT