Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना से रिकवर हुईं गायिका लता मंगेश्कर- महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना से रिकवर हुईं गायिका लता मंगेश्कर- महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री

गायिका की टीम किसी भी तरह के अफवाह को खारिज करने के लिए नियमित रूप से उनकी स्वास्थ्य संबंधी अपडेट साझा करती रही है

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>लता मंगेशकर </p></div>
i

लता मंगेशकर

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने रविवार, 20 जनवरी को बताया कि कोरोना और निमोनिया से गायिका लता मंगेश्कर (Lata Mangeshkar) रिकवर हो चुकी हैं. लता मंगेश्कर लंबे समय से अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थी.

लगभग एक महीने पहले वो कोरोना से संक्रमित हो गई थीं और उन्हें निमोनिया भी हो गया था, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इससे पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था, "मैंने गायिका लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉ प्रतीत समदानी से बात की है. वो ठीक हो रही हैं, कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थी. लेकिन अब बेहतर है. वह अब वेंटिलेटर पर नहीं है. केवल ऑक्सीजन दी जा रही है."

वहीं लता मंगेश्कर की टीम ने किसी भी तरह के अफवाह को खारिज करने के लिए नियमित रूप से उनकी स्वास्थ्य संबंधी अपडेट साझा करती रही है.

बता दें कि भारतीय सिनेमा के प्रतिष्ठित गायकों में से एक लता मंगेशकर को साल 2001 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न मिल चुका है.

'स्वर कोकिला' कहीं जाने वालीं महान गायक लता मंगेश्कर ने एक हजार से ज्यादा हिंदी फिल्मों में गाने रिकॉर्ड किए हैं और कई भारतीय भाषाओं और विदेशी भाषाओं में कई गाने गाए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT