advertisement
23 मार्च को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की, जिसका मतलब ये है कि आने वाले कुछ समय के लिए हम सभी घर पर ही रहेंगे.
क्विंट ने टीवी एक्टर श्वेता तिवारी से बात की और ये जानने की कोशिश की कि उनकी लॉकडाउन लाइफ कैसी चल रही है और वो घर पर किसके साथ समय बिता रही हैं.
श्वेता ने हमें बताया कि वो घर पर अपने परिवार के साथ रहना बहुत पसंद कर रही हैं और आज कल वो सारी चीजें कर रही हैं, जो वो पहले समय ना मिलने की वजह से नहीं कर पाती थीं. जैसे कि अपने कुत्ते के साथ खेलना और दोपहर में सोना. श्वेता कुकिंग में भी हाथ आजमा रही हैं. आजकल वो अपने बच्चों में और खाना बनाने में बहुत बिजी रहती हैं. उन्होंने घर से काम करने को लेकर कुछ टिप्स भी शेयर किए. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टैंसिंग से उनकी जिंदगी में क्या बदलाव हुए हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)