Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हैपी बर्थडे: इसीलिए तो डांस क्वीन कहलाती हैं माधुरी दीक्षित...

हैपी बर्थडे: इसीलिए तो डांस क्वीन कहलाती हैं माधुरी दीक्षित...

माधुरी के बर्थडे पर हम आपको उनके 10 बेहतरीन गानों के बारे में बताते हैं, जिस पर आज भी लोगों का दिल ‘धक-धक’ करता है.

स्तुति घोष
एंटरटेनमेंट
Updated:
माधुरी दीक्षित अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं (फोटोः फिल्म)
i
माधुरी दीक्षित अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं (फोटोः फिल्म)
null

advertisement

माधुरी दीक्ष‍ित की तरह कोई डांस नहीं कर सकता है. वह हर गाने के हिसाब से खुद को ढालती हैं और बेहतर साबित करती हैं. लाखों दिलों की धड़कन माधुरी अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं.

माधुरी ने अपने बेहतरीन डांस की बदौलत बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया है. फिल्मों में अपनी लाजवाब एक्टिंग और शानदार डांस के जरिए वह पूरे देश की धड़कन बन गईं.

उनका डांस आज भी लोगों के जेहन में है. उनके बर्थडे पर हम आपको उनके 10 बेहतरीन डांस की याद दिला रहे हैं, जिस पर आज भी लोगों का दिल 'धक-धक' करता है.

1. एक दो तीन

तेजाब फिल्म, 1987 (YouTube/The Music Legends)

9 फ्लाप फिल्मों के बाद माधुरी दीक्षित की इस फिल्म ने धमाल मचा दिया. यह तेजाब फिल्म का गाना है. यह फिल्म 1988 में आई थी. इस गाने में माधुरी के साथ अनिल कपूर थे. इस गाने को अल्का याज्ञनिक ने आवाज दी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2. धक-धक करने लगा

बेटा फिल्म, 1992 (YouTube/Bollywood Classicals)

1992 में आई इंद्रा कुमार की फिल्म बेटा. इस फिल्म से माधुरी का क्रेज बढ़ गया. इस गाने में माधुरी और अनिल कपूर के रोमांस को दर्शकों खूब पसंद किया. इस गाने के बाद माधुरी को 'धक-धक गर्ल' कहा जाने लगा.

3. चोली के पीछे क्या है

खलनायक फिल्म, 1993 (YouTube/Rajshri)

'धक-धक गर्ल' के नाम से फेमस होने के बाद 1993 में खलनायक आईं. यह फिल्म ब्‍लॉकबस्टर साबित हुई. माधुरी का आइटम नंबर 'चोली के पीछे क्या है' ने दर्शकों को दीवाना बना दिया. इस गाने को अल्का याज्ञनिक ने आवाज दी है.

4. चने के खेत में

अंजाम फिल्म (1994) (YouTube/Goldmines Telefilms)

माधुरी 1994 में पहली बार शाहरुख खान के साथ इस गाने में दिखीं. इस गाने में माधुरी ने कई डांस स्टेप किए है. यह अंजाम फिल्म का गाना है.

5. दीदी तेरा दीवाना

हम आपके हैं कौन, 1994 (YouTube/Ramanchawla89)

1994 में आई फिल्म हम आपके हैं कौन. इस गाने में माधुरी के साथ सलमान खान नजर आए थे. यह गाना आज भी सुपरहिट है. माधुरी के डांस स्टेप का तो क्या कहना.

6. मेरा पिया घर आया

याराना,1995 (YouTube/vidyakarelia)

1995 में आई फिल्म याराना फिल्म के इस गाने को भला कोई कैसे भूल सकता है.

7. के सरा सरा

पुकार, 2000 (YouTube/Venus)

यह गाना 2000 में आई पुकार फिल्म का है. इसमें माधुरी ने कमाल का डांस किया है. इस गाने में माधुरी के साथ प्रभुदेवा ने डांस किया था.

8. डोला रे डोला

देवदास, 2002 (YouTube/Eros Now)

2002 में संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास. इस फिल्म का डोला रे डोला गाना काफी हिट हुआ था. इस गाने में माधुरी के साथ ऐश्वर्या राय ने डांस किया था. दर्शकों ने इस गाने को काफी सराहा था.

9. आजा नचले

आजा नचले, 2007 (YouTube/YRF Songs)

6 साल के लंबे अंतराल के बाद माधुरी ने 2007 में वापसी की. फिल्म थी आजा नचले. माधुरी के डांस को काफी सराहा गया था.

10. घाघरा

ये जवानी है दिवानी, 2013 (YouTube/T-Series)

यह गाना 2013 में आई ये जवानी है दीवानी फिल्म का है. इस गाने में माधुरी ने रणबीर कपूर के साथ डांस किया था. इस आइटम सॉन्ग से माधुरी ने साबित कर दिया था कि उन्हें क्यों डासिंग क्वीन कहा जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 May 2017,02:08 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT