मलाइका और अरबाज ने कहा- हम ‘अलग’ होकर ‘ब्रेक’ पर हैं
मलाइका और अरबाज ने अपने अलगाव पर चुप्पी तोड़ी.
द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Published:
i
अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा (फोटो: यूट्यूब)
null
✕
advertisement
DNA की एक खबर के मुताबिक, मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर अपने रिश्ते के बारे में पहली बार चुप्पी तोड़ी है.
पिछले कुछ महीनों में इन दोनों के रिश्ते और अलगाव के बारे में काफी कयास लगाए गए, पर न तो मलाइका, न ही अरबाज़ ने इन कयासों और अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया दी थी. पहली बार है कि इन दोनों ने बयान जारी कर अपने अलगाव की खबरों पर मुहर लगा दी है.
मलाइका-अरबाज़ के संयुक्त बयान के कुछ हिस्से:
अब तक हमने इस मामले पर चुप्पी बनाए रखी, लेकिन अब इससे हमें काफी दुविधा हो रही है और हमारे परिवारों को भी परेशानी हो रही है. इन सारे कयासों को खत्म करते हुए हम यह बयान जारी कर रहे हैं. हमारे दोस्त और करीबी होने का दावा करने वाले लोग हमारे निजी मामले में हमारी ओर से बोलने के नाम पर गलत खबरें देते आए हैं. उन्होंने हमें नुकसान पहुंचाया है, पर क्योंकि ये हमारे बीच का निजी मामला था, हमने एक शब्द भी नहीं कहा.
सच तो ये है कि हमने ब्रेक लिया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि लोग हमारे बारे में कोई भी भविष्यवाणी करें, कुछ भी गलत कयास लगएं. हम अपनी जिंदगियों को सुलझाने के लिए कुछ वक्त ले रहे हैं... हां, यह सच है कि हम अलग हो गए हैं, पर हमारी जिंदगियां क्या मोड़ लेंगी और हमारे बीच क्या रहेगा, ये हमारे ऊपर ही छोड़ दिया जाना चाहिए. जब हमारा रिश्ता कोई और मोड़ लेगा, हम तैयार होने पर इसके बारे में बात करेंगे.
हम किसी तीसरे इंसान की वजह से अलग नहीं हुए हैं, जैसी कि मलाइका की किसी व्यवसायी से दोस्ती की कहानियां सुनाई जा रही थीं, न ही अरबाज़ के परिवार द्वारा मलाइका के लाइफस्टाइल को पसंद न किए जाना जैसा कोई कारण है. न ही मलाइका को ये लगता है कि उसका पति आर्थिक रूप से समर्थ नहीं है. वो अपने देवर सलमान के कंधे पर सर रख कर रोते हुए उससे मदद नहीं मांग रही है. वो हमारा परिवार है, तो कृपया उसके बारे में इस तरह की बातें न करें.
हम एक दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं और करते रहे हैं. हम वही करेंगे जो हमारे बच्चे, हमारे परिवार और हमारे लिए सबसे अच्छा होगा. कृपया समझने की कोशिश करिए कि हम किस दौर से गुजर रहे हैं. हम मीडिया से गुजारिश करते हैं कि वे हमारे रिश्ते के बारे में अब और कयास न लगाएं, और न ही सूत्रों पर भरोसा करें, चाहे वे कोई भी हों. सिर्फ उन्ही लोगों को बात करने दें, जो इस मामले से सीधे जुड़े हुए हैं.
डीएनए के मुताबिक मलाइका और अरबाज़ खान का संयुक्त बयान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)