advertisement
महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने 2000 करोड़ रुपए के ड्रग रैकेट में बॉलीवुड एक्ट्रेस रही ममता कुलकर्णी के खिलाफ सबूत मिलने का दावा किया है. इस आधार पर पुलिस अब ममता कुलकर्णी को आरोपी बना रही है.
ठाणे पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने बताया कि ममता कुलकर्णी के पति विक्की गोस्वामी को पहले ही आरोपी बनाया जा चुका है. वह इस रैकेट का मास्टरमांइड माना जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि 12 अप्रैल 2016 को 2 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई थी. अब तक इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
ममता और विक्की गोस्वामी अभी केन्या में रहते हैं. ठाणे पुलिस सीबीआई के जरिए ममता कुलकर्णी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल की मदद लेगी. जिससे कुलकर्णी के बैंक अकाउंट और निवेश किए गए पैसों की जा सके.
ड्रग्स रैकेट में नाम आने से पहले ममता कुलकर्णी करीब 12 साल तक गुमनाम रही. ममता कुलकर्णी 90 के दशक में बॉलीवुड में बड़ा नाम थी फिर अचानक 2002 में गायब हो गईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)