Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192 हजार करोड़ के ड्रग रैकेट में पूर्व एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी आरोपी

2 हजार करोड़ के ड्रग रैकेट में पूर्व एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी आरोपी

ममता कुलकर्णी से पहले उनके पति विक्की गोस्वामी को भी आरोपी बनाया जा चुका है.

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:
2 हजार करोड़ के ड्रग रैकेट में बनाई गई आरोपी (फोटो: Facebook)
i
2 हजार करोड़ के ड्रग रैकेट में बनाई गई आरोपी (फोटो: Facebook)
null

advertisement

महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने 2000 करोड़ रुपए के ड्रग रैकेट में बॉलीवुड एक्ट्रेस रही ममता कुलकर्णी के खिलाफ सबूत मिलने का दावा किया है. इस आधार पर पुलिस अब ममता कुलकर्णी को आरोपी बना रही है.

ठाणे पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने बताया कि ममता कुलकर्णी के पति विक्की गोस्वामी को पहले ही आरोपी बनाया जा चुका है. वह इस रैकेट का मास्टरमांइड माना जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि 12 अप्रैल 2016 को 2 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई थी. अब तक इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

ममता कुलकर्णी हमारे केस में आरोपी है. कोर्ट के सामने दो आरोपियों ने बयान दिया है कि केन्या में हुई मीटिंग में ममता भी थी. ड्रग्स को कैसे हिंदुस्तान से लाया जाए, बाजारों में कैसे बेचा जाए जैसे कई बातों पर चर्चा हुई. कंपनी के 2 करोड़ में से 11 लाख शेयर ममता के नाम पर ट्रांसफर करने पर सहमति बनी थी, इससे वो डायरेक्टर बन जाती.
परमवीर सिंह, ठाणे पुलिस कमिश्नर

ममता और विक्की गोस्वामी अभी केन्या में रहते हैं. ठाणे पुलिस सीबीआई के जरिए ममता कुलकर्णी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल की मदद लेगी. जिससे कुलकर्णी के बैंक अकाउंट और निवेश किए गए पैसों की जा सके.

ड्रग्स रैकेट में नाम आने से पहले ममता कुलकर्णी करीब 12 साल तक गुमनाम रही. ममता कुलकर्णी 90 के दशक में बॉलीवुड में बड़ा नाम थी फिर अचानक 2002 में गायब हो गईं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jun 2016,04:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT