advertisement
मनोज कुमार वो कलाकार जिसने 60 के दशक में अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के दिल में देशभक्ति की भावना जगाई. फिल्मों में उनके देशप्रेम को देखकर लोग उन्हें भारत कुमार ही बुलाने लगे. 24 जुलाई को मनोज कुमार का जन्मदिन है, उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको दिखाते हैं मनोज कुमार की फिल्मों के वो गाने जो आज भी लोग याद करते हैं.
मनोज कुमार ने फिल्म शहीद में भगत सिंह का किरदार निभाया था, इस फिल्म में उनके अभिनय से प्रभावित होकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने उन्हें फिल्म उपकार बनाने की प्रेरणा दी, जिसे बॉलीवुड में आज भी देशप्रेम पर बनी खूबसूरत फिल्मों में गिना जाता है. इस फिल्म का गाना मेरे देश की धरती आज भी लोग याद करते हैं.
फिल्म पूरब और पश्चिम में मनोज कुमार पर फिल्माया गया गाना भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं उस दौर में लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना जगाने का काम किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)