advertisement
बॉलीवुड(Bollywood) को राजनीतिक, सामाजिक मुद्दों से जुड़ी सुपरहिट फिल्में देनेवाले, अपनी उम्दा और वास्तविक कहानियों से लोगों को बड़े पर्दे पर समाज को आईना दिखाने वाले, बेहतरीन निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा अब एक्टिंग के फुल स्विंग में नजर आनेवाले हैं, फिल्म मट्टो की साइकिल से. जिसमें प्रकाश झा एक ऐसे मजदूर का किरदार कर रहे हैं जिसके लिए साइकल ही उसकी दुनिया है. जब ये रोल प्रकाश झा के पास आया तब उन्होंने देरी न करते हुए तुरंत हामी भर दी.
फिल्म के बारे में प्रकाश झा कहते हैं
उन्होंने आगे बताया कि "जब फिल्म के डायरेक्टर गनी मेरे पास ये स्क्रिप्ट लेकर आये और उन्होंने मुझे मट्टो का अहम किरदार निभाने के लिए कहा और जब मैंने फिल्म की कहानी सुनी, तो न सिर्फ एक्टिंग के लिए हां कहा बल्कि प्रोडक्शन की सहायता के लिए भी हाथ बढ़ाया"
डायरेक्टर एम गनी कहते हैं कि,
'मट्टो की साइकिल' एक उम्मीद की कहानी है. मट्टो एक दिहाड़ी मजदूर है जो अपने चार सदस्यों के परिवार के लिए पैसे कमाने के लिए साइकिल से शहर जाता है. फिल्म में बताया जाता है कि कैसे वह और उसका परिवार जीवन के साधारण सुखों पर बातचीत करते हैं. क्या उनका जीवन बदल जाएगा, क्या आखिरकार,मट्टो एक नई साइकिल खरीदने के अपने सपने को साकार कर पायेगा.
मट्टो की साइकिल में प्रकाश झा के अलावा मथुरा के प्रतिभाशाली थिएटर आर्टिस्ट अनिता चौधरी, डिम्पी मिश्रा, आरोही शर्मा और इधिका रॉय भी हैं. जिसका प्रीमियर 2020 में 25वें बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में हुआ था. नवोदित फिल्म निर्माता एम.गनी द्वारा अभिनीत, यह एक स्लाइस-ऑफ-लाइफ फिल्म है. इस फिल्म का 17वें वार्षिक दक्षिण एशियाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (SAIFF) में अमेरिकी प्रीमियर भी था. फिल्म काफी महोत्सव का हिस्सा भी बन चुकी है और अब जल्द जी सिनेमाघरों में 16 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)