Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'Merry Christmas' BO Day 1: विजय सेतुपति, कैटरीना की फिल्म ने पहले दिन ₹2.30 करोड़ कमाए

'Merry Christmas' BO Day 1: विजय सेतुपति, कैटरीना की फिल्म ने पहले दिन ₹2.30 करोड़ कमाए

'Merry Christmas' Box Office Collection Day 1: मैरी क्रिसमस 12 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>मेरी क्रिसमस का आधिकारिक पोस्टर.&nbsp;</p></div>
i

मेरी क्रिसमस का आधिकारिक पोस्टर. 

(फोटो : इंस्टाग्राम)

advertisement

'Merry Christmas' Box Office Collection Day 1: साउथ के सुपर स्टार विजय सेतुपती (Vijay Sethupathi) और कैटरीना कैफ (katrina kaif) स्टारर फिल्म, मैरी क्रिसमस सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तेलुगु फिल्म हनुमान से जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. श्री राम राघवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी सस्पेंस से भरी हुई है. तो चलिए देखते हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितना कमाया?

फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की?

डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म मैरी क्रिसमस 12 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. फिल्म को तेलुगु फिल्म हनुमान से टक्कर मिल रही है. बॉक्सिंग डे पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 2.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने कहा कि शाम के शो में बड़ी संख्या में लोग थिएटर में पहुंचें. उन्होंने कहा कि वर्ड-ऑफ-माउथ भी फिल्म को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद कर सकती है.

फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि मेरी क्रिसमस की शुरुआत श्री राम राघवन की आखिरी फिल्म अंधाधुंध की तरह ही रही है. अंधाधुंध ने अपने पहले दिन 2. 70 करोड़ का कारोबार किया था.

फिल्म में कौन-कौन कलाकार हैं ? 

सस्पेंस थ्रिलर मेरी क्रिसमस 2 घंटे और 25 मिनट की है. कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म में साउथ के सुपर स्टार विजय सेतुपती मुख्य भूमिका में हैं. जबकि राधिका आप्टे, संजय कपूर और टीनु आनंद भी फिल्म में हैं.

मेरी क्रिसमस को पॉजिटिव रिव्यु मिले हैं. द क्विंट की प्रतीक्षा मिश्रा ने लिखा, "ईमानदारी से कहूं तो, मेरी क्रिसमस ऐसी लगती है जैसे कोई आपको अपने लिविंग रूम में बैठकर अपनी कहानी सुना रहा हो."

अब देखना है कि फिल्म के बारे में पॉजिटिव रिव्यु मिलने के बाद शनिवार-रविवार को कमाई बढ़ती है या नहीं ?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT