Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Amazon Prime ने किया अपने नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान, ये नए शोज-फिल्में होंगी रिलीज

Amazon Prime ने किया अपने नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान, ये नए शोज-फिल्में होंगी रिलीज

शाहिद कपूर और साउथ के एक्टर नागा चैतन्य भी अमेजन प्राइम पर नजर आएंगे.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Amazon Prime ने किया अपने नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान, ये नए शोज-फिल्में होंगी रिलीज</p></div>
i

Amazon Prime ने किया अपने नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान, ये नए शोज-फिल्में होंगी रिलीज

फोटो-Amazone Prime

advertisement

अमेजन प्राइम वीडियो(amazon prime video) ने गुरूवार 28 अप्रैल को कई सारे नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया है. प्राइम वीडियो पर इस साल धमाल मचाने कई सारी फिल्में और वेब सीरीज आने वाली हैं. दिलचस्प बात यह है कि कई सारे नए एक्टर्स अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं. शाहिद कपूर और साउथ के एक्टर नागा चैतन्य भी अमेजन प्राइम पर नजर आएंगे.

अमेजन प्राइम वीडियो ने आज मुंबई में घोषणा की इस आगामी वर्ष में 40 से ज्यादा वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होंगी. जिसमें शाहिद कपूर की OTT डेब्यू सीरीज 'फर्जी' का नाम भी शामिल है. सीरीज से शाहिद का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया गया है.

अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाले शोज की लिस्ट

टीकू वेड्स शेरू

अमेजन पर आने वाली टीकू वेड्स शेरू जिंदा दो बचे लोगों की उतार चढ़ाव से भरी एक प्रेम कहानी है. जो जिंदगी में तमाम मुश्किलों के बाद भी जीने और जश्न मनाने का जज्बा रखते हैं.

माजा मा

बड़ौदा की रहने वाली एक प्यारी माँ के बारे में दिल को छू लेने वाली, मज़ेदार कहानी, जो अनजाने में ही अपने बेटे की शादी की योजना में बाधा बन जाती है और सामाजिक के रीति-रिवाजों का विरोध करती है.

ऐ वतन..मेरे वतन 

सच्ची घटना से प्रेरित यह स्टोरी उस युवा लड़की की है, जिसने भारत की आजादी की लड़ाई में बेहद अमह भूमिका निभाई थी.

अम्मू (तेलुगु) 

अपने अत्याचारी पति को पुलिस ड्यूटी से सस्पेंड करवाने के प्रयास में, अम्मू ऐसा काम करती है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता.

पाताल लोक ( हिंदी)

एक नई खोज में हाथी राम को भयंकर और जानलेवा खतरों का सामना करना पड़ता है जो उसे वापस पाताललोक में ले जाता है

इंडिया लव प्रोजेक्ट 

यह एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ है, जिसके माध्यम से देश भर के लोगों की असल जिदगी से जुड़ी प्रेरणादायक प्रेम कहानियों को साझा किया गया है, और इसके प्रत्येक एपिसोड में असल जिंदगी के प्रेमी जोड़ों की असाधारण लेकिन उम्मीद से भरी कहानी बयां की गई है.

डांसिंग ऑन द ग्रेव (हिंदी)

अपराध की सच्ची घटनाओं की जांच-पड़ताल के मामलों पर आधारित इस सीरीज में एक सनसनीखेज अपराध की कहानी बयां की गई है.

सिनेमा मरते दम तक (हिंदी)

यह एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जिसमें जिसमें कैंप-सिनेमा की दुनिया के चार महान फिल्म निर्माताओं की ज़िंदगी और उस दौर को दिखाया गया है, जो फिल्म बनाने के अपने सपने को पूरा करने की राह पर आगे बढ़े.

जी करदा ( हिंदी)

युवाओं के जीवन पर आधारित इस सीरीज में सात बचपन के दौस्तों की कहानी दिखाई गई है जो जवानी की दहलीज पर कदम रखते हैं और अपने तरीके से जीने की कोशिश करते हैं.

इंडियन पुलिस फोर्स(हिंदी)

फिल्म जगत की मशहूर हस्तियों में से एक द्वारा प्रस्तुत यह एक्शन थ्रिलर दिल्ली के एक नौजवान पुलिस ऑफिसर के बारे में है, जो देश भर में घातक बम विस्फोटों की एक श्रृंखला के पीछे आतंकवादी मास्टरमाइंड का पता लगाने और उसे कानून से सजा दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है

अधूरा (हिंदी)

इसकी कहानी एक फेमस बोर्डिग स्कूल पर आधारित है. जिसमें कई गहरे राज छिपे हैं. जो स्कूल की जड़ो के साथ उससे जुड़े लोगों की जिंदगी को हिला कर रख देगा.

बंबई मेरी जान(हिंदी)

आजादी के बाद के भारत में बॉम्बे की संकरी गलियों में पनप रहे संगठित अपराध का सफाया करने के इरादे के साथ एक ईमानदार पुलिस वाला अपना सब कुछ दांव पर लगा देता है, जिसमें उसका परिवार भी शामिल है जिसकी वह हर कीमत पर हिफाज़त करना चाहता है.

कॉल मी बे (हिंदी)

बेई एक अरबपति फैशनिस्ट है जिसके बेहद धनी परिवार ने एक बड़े घोटाले के कारण उससे नाता तोड़ लिया है, और अब जिंदगी में पहली बार उसे खुद की रक्षा करनी है.

क्रैश कोर्स (हिंदी)

दो परस्पर विरोधी कोचिंग संस्थानों की एक काल्पनिक कहानी, और जिनकी आपसी रंजिश का असर उन युवा छात्रों के समूह पर पड़ता है जो अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, जो अपनी आँखों में सपने और कंधे पर परिवार की उम्मीदों का बोझ लिए कुछ कर दिखाना चाहते हैं

दहाड़ (हिंदी

एक छोटे से शहर की पृष्ठभूमि पर आधारित सीरियल किलर ड्रामा, जिसमें एक महिला इंस्पेक्टर द्वारा एक अपराध की जांच-पड़ताल को दिखाया गया है, जो उसका दिल दहला देता है.

दिस इज एपी ढिल्लों

एपी ढिल्लों ग्लोबल पंजाबी हिप-हॉप सीन के ब्रेकआउट स्टार पर आधारित सभी के लिए उपलब्ध एक सच्ची डॉक्यूमेंट्री है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कॉमिकस्तान (हिंदी)

कॉमिकस्तान के नए सीज़न में देखिए नई कॉमिक्स, हंसी-मज़ाक का नया अंदाज़ और बहुत कुछ

पंचायत (हिंदी)

इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होने के बावजूद, अभिषेक अपनी काबिलियत के अनुरूप नौकरी नहीं ढूंढ पाता है. इसलिए, उसे शहर से कोसों दूर भारत के एक गाँव के पंचायत में नौकरी करनी पड़ती है और वह उस गाँव की आम जिंदगी से जुड़ी कई चुनौतियों का सामना करता है

द फैमिली मैन (हिंदी)

श्रीकांत तिवारी उतार-चढ़ाव से भरे एक और सफ़र पर निकल पड़ता है, जो एक आम इंसान तथा टॉप-सीक्रेट एजेंट के रूप में अपनी ज़िंदगी में संतुलन बनाने की कोशिश करते हुए आतंकवादियों, विद्रोहियों और नैतिक दुविधाओं से जूझ रहा है

मुंबई डायरीज (हिंदी)

नौ महीने बाद, बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल के सभी कर्मचारी फिर से वही कर रहे हैं जिसमें वे माहिर हैं - यानी लोगों की जान बचा रहे

मिर्जापुर 3 (हिंदी)

यहां से कालीन भैया और गुड्डू के बीच की रंजिश और गहरी हो जाती है.

फोर मोर शॉट्स प्लीज! (हिन्दी)

चार लड़कियां ज़िंदगी का आनंद लेने, प्यार बांटने, बड़ी ग़लतियां करने और यह पता लगाने के लिए वापस आ रही हैं

ब्रीद: इनटू द शैडोज (हिंदी)

कबीर सावंत को अब अपनी ज़िंदगी की जंग लड़नी होगी क्योंकि समाज के हिफ़ाज़त की जिम्मेदारी उसके कंधों पर है जो पागलपन और जुनून के इस अंतिम खेल का शिकार बन जाता है

मेड इन हेवन (हिंदी)

डिंग प्लानिंग टीम नई-नई शादियों की योजना तैयार करने, नई चुनौतियों का सामना करने और इस दौरान अपनी खुद की जिंदगी के सफर की योजना बनाने के लिए वापस आ गई है.

हश हश (हिंदी)

नीयत (हिंदी)

राम सेतू (हिंदी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT