advertisement
वीडियो एडिटर: वीरू कृष्ण मोहन
अगर आप अभी भी 'मिर्जापुर' का दूसरा सीजन अभी नहीं देख पाए हैं तो इस स्टोरी को मत पढ़िए! इस स्टोरी में दूसरे सीजन के कई प्लॉट ट्विस्ट का खुलासा है और सीजन 3 के प्लॉट की भविष्यवाणी भी है. क्या आप तैयार हैं?
अब जब अखंडानंद त्रिपाठी का वफादार साथी मकबूल खिलाफ हो गया है. शरद शुक्ला कालीन भैया का दाहिना हाथ बन जाएगा लेकिन सिर्फ बाद में धोखा देने के लिए.
बीना को अभी पंसद है कि गुड्डू मिर्जापुर का 'अंतरिम' राजा बन जाए लेकिन आखिर कब तक?ऐसा लगता है कि आगे बीना, कालीन भैया के साथ मिल जाएगी. आखिरकार, उसे अपने बेटे को 'राजा' बनाना जो है!
छोटे-बड़े त्यागी में कौन जिंदा है, हल्का सस्पेंस छोड़ दिया गया है. इस शो में कुछ भी हो सकता है!सीजन-3 में शत्रुघ्न को और ज्यादा देखना दिलचस्प होगा, वो ऐसे कैसे मर सकता है!
अगर सही में छोटे मर चुका हो तो! दद्दा त्यागी उसकी मौत के लिए गोलू को दोषी ठहराएगा. आखिर ये कौन देखता है कि गोली किसने मारी. ऐसा भी हो सकता है कि बड़े त्यागी, छोटे त्यागी बनकर गोलू को अपने 'जाल' में फंसाने की कोशिश करे. मतलब ये है - 'त्यागी की बदले की कहानी होगी.
CM है... सत्ता में है... और मुन्ना से प्यार करती है, जो अब मर चुका है. क्या वो अपने पति की मौत का बदला लेगी? ये मिर्जापुर के तीसरे सीजन में बदला लेने वाला प्लॉट हो सकता है.
अब यहां भी कहानी में ट्वीस्ट तो आ ही सकता है. सिर्फ बीना ही नहीं हो सकता है 'मुन्ना जूनियर' का भी प्लॉट हो! मतलब कि मिर्जापुर के 'सिंहासन' के दावेदारों में इजाफा हो सकता है.
रॉबिन की मां अभी भी एक सीक्रेट ही है. 'ये भी सही है' कि कुछ इतिहास हो... और रॉबिन भी शरद और गुड्डू की तरह ही 'मिर्जापुर का बादशाह' बनना चाहता हो.
मकबूल गुड्डू का दाहिना हाथ बन सकता है और कालीन भैया तो इससे कतई खुश नहीं होंगे.
कालीन भैया को पता चलेगा कि बीना ही थी जिसने बाबूजी की हत्या की और इस तरह शो में बीना का अंत हो सकता है.
गुड्डू सीजन 3 के अंत तक मर सकता है और इस तरह मिर्जापुर खत्म हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)