Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इस सवाल का जवाब देकर जोजिबिनी ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब

इस सवाल का जवाब देकर जोजिबिनी ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब

साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी ने साल 2019 मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी ने साल 2019 मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है.
i
साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी ने साल 2019 मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है.
फोटो:Twitter 

advertisement

साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी ने साल 2019 मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है. दुनियाभर की खूबसूरत 90 कंटेस्टेंट को हराकर न सिर्फ जोजिबिनी ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता बल्कि अपने जवाब से जजों से लेकर दर्शकों तक सभी का दिल जीत लिया.

मिस यूनिवर्स के खिलाब के लिए होने वाले सवाल-जवाब राउंड में जजों ने उनसे पूछा कि सुंदरता का अर्थ क्या होता है? इस सवाल के जवाब में जोजिबिनी ने कहा कि-

मैं जिस स्किन कलर के साथ जिस देश में पैदा हुई वहां पारंपरिक अर्थों में मुझे सुंदर नहीं माना जाता था. मैं चाहती हूं कि यह खिताब जीतकर में लौटूं तो मेरे देश के बच्चे मुझे देखें और गर्व से भर जाएं. वो मुझमें अपना एक अक्स देखें. 
जोजिबिनी टूंजी

यही वो जवाब था जिसने जोजिबिनी टूंजी को मिस यूनिवर्स का खिताब जिताया. जोजिबिनी टूंजी को जब क्राउन पहनाया गया उन्होंने गोल्डन रंग का खूबसूरत गाउन पहन रखा था.

वहीं पोर्टो रिको की Madison Anderson पहली रनरअप रहीं और मिस यूनिवर्स मैक्सिको दूसरी रनरअप रहीं. भारत की वर्तिका सिंह टॉप टैन में भी जगह नहीं बना पाई और इस कॉम्पटीशन से बाहर हो गईं. कोलंबिया, फ्रांस, आइसलैंड, इंडोनेशिया, मैक्सिको, पेरू, पुएर्टो रीको, साउथ अफ्रीका, थाईलैंड और यूनाइटेड स्टेट्स की सुंदिरयों ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जहां एक तरफ जोजिबिनी के जवाब ने लोगों का दिल जीत लिया वहीं दूसरी तरफ इस कंपटीशन मे कुछ ऐसा हुआ जो बहुत कम देखने को मिलता है. दरअसल, रैंप पर वॉक करते हुए कंटेस्टेंट फर्श पर गिर गईं. इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रैंप बॉक करते हुए कंटेस्टेंट फर्श पर गिर गईं. स्विमसूट राउंड में कंटेस्टेंट्स को बिकनी पहनकर रैंपवॉक करना था.

इसके बाद साल 2018 की मिस यूनिवर्स कैटोरिना ग्रे ने विनर और रनरअप के नामों की घोषणा की. भारत की वर्तिका सिंह ने भी अपना देसी अवतार दिखाया, लेकिन अफसोस कि वो मिस यूनिवर्स का खिताब नहीं जीत पाईं.

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी ने जीता मिस यूनिवर्स 2019 का खिताब

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT