Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘मिशन मंगल’ के फर्स्ट डे कलेक्शन ने बना दिया अक्षय के नाम रिकॉर्ड

‘मिशन मंगल’ के फर्स्ट डे कलेक्शन ने बना दिया अक्षय के नाम रिकॉर्ड

अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन काफी मंगलमय रहा. 

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
अक्षय की ‘मिशन मंगल’  टीजर , मंगल ग्रह पर पहुंचने की है कहानी
i
अक्षय की ‘मिशन मंगल’  टीजर , मंगल ग्रह पर पहुंचने की है कहानी
फोटो:Instagram 

advertisement

अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन काफी मंगल रहा. फिल्म को फर्स्ट डे ओपनिंग 29 करोड़ से भी ज्यादा की मिली. यही नहीं ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर मिशन मंगल के फर्स्ट डे कलेक्शन की जानकारी दी है.

तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है ‘मिशन मंगल’ 2019 की बेस्ट फिल्मों से एक है और साथ ही ये अक्षय की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है.

क्या है फिल्म की कहानी?

इस फिल्म में अक्षय कुमार ने इसरो साइंटिस्ट राकेश धवन का किरदार निभाया है, जो एक नाकाम मिशन के बाद 'मिशन मंगल' पर काम कर रहे हैं. अक्षय के अलावा डिपार्टमेंट के हर मेंबर को पता है कि ये मिशन इंपॉसिबल से कम नहीं है. लेकिन उन्हीं की टीम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर तारा शिंदे ( विद्या बालन) को अचानक पूरी तलते-तलते ये खयाल आया कि ये मिशन संभव हो सकता है.

इसके बाद देखते ही देखते साइंटिस्ट की एक पूरी टीम तैयार दिखाई देती है. ईका गांधी (सोनाक्षी सिन्हा), कृतिका अग्रवाल ( तापसी पन्नू),नेहा सिद्दीकी (कीर्ति कुल्हारी), वर्षा पिल्लई (निथ्या मेनन), परमेश्वर नायडू ( शरमन जोशी) और अनंत अय्यर. ये साइंस की हाई-फाई अंधेरी और फौलादी दुनिया नहीं, बल्कि एक रियल, इमोशनल स्टोरी है. एक साइंटिस्ट के पूरे ग्रुप की कहानी, जो तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद एक मिशन में लगे हुए हैं, जिसकी ख्वाहिश चांद की परिक्रमा की है.

इस फिल्म को जगन शक्ति ने डायरेक्ट किया है. आर. बाल्की, निधि सिंह धर्मा और साकेत कोंडीपर्थी ने इसे लिखा है, जो कि पर्दे पर एकदम साफ दिखाई देता है. खास तौर पर ये फिल्म उन पर भी फोकस करती है, जो मिशन का नेतृत्व कर रही साइंटिस्ट हैं. फिल्म में जब हम हरेक की पर्सनल लाइफ को देखते हैं, तो इन किरदारों की कहानियां और भी खूबसूरत नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें- Review: रियल इमोशन से लबरेज है अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT